Uncategorized

बालू माफियाओं के खिलाफ चला डीएम का हंटर 

जनपद में कई जगह हो रही है अवैध खनन व ओवरलोडिंग का खेल

 

 

 

 

मरौली खण्ड सं०-01 डीएम के टारगेट पर

बांदा जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में जनपद में बालू मोरम के खनन पट्टा खनन अनुज्ञा-पत्र खनन क्षेत्रो का औचक निरीक्षण करते हुये संयुक्त रूप से जांच हेतु निर्देश दिये गये थे उक्त अनुक्रम में संयुक्त टीम द्वारा निम्न खनन पट्टा क्षेत्र की जांच माप की गयी। उक्त जांच किए गये खनन पट्टा में अनियमितता पायी गयी तहसील पैलानी स्थित ग्राम साड़ीखादर के गाटा सं0-73/1, 73/2, 77/1, 77/7, 89, 101/1 व 102/1 कुल रकबा 26.62 हे0, जो न्यू यूरेका माइन्स एण्ड मिनरल्स प्रा०लि० पता-एच.आई.जी. -01, पेपटेक टाउन, छतरपुर (म०प्र०) निदेशक हिमांशु मीणा पुत्र आर०एल० मीणा निवासी नीदड, हर्मादा जयपुर (राजस्थान) के पक्ष में स्वीकृत है, की संयुक्त जांच राजस्व विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त द्वारा की गयी। जांच में पाया गया कि 07 ओवरलोड वाहन पाये गये, जिसमें से 05 ओवरलोड वाहन जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशो तक थानाध्यक्ष पैलानी की अभिरक्षा में दिया गया एवं 02 ओवरलोड वाहन खराब होने के कारण उनका ई०-चालन किया गया तथा 06 वाहनो पर वास्तविक स्वरूप से छेड़छाड़ कर बाड़ी को बढ़ाने टैम्पर्ड नम्बर प्लेट होने के कारण परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कि गयी, इस प्रकार कुल 13 वाहनो पर कार्यवाही कि गयी। उक्त कृत्य के सम्बन्ध में नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही प्रचलित है। इससे पूर्व उक्त पट्टे पर संयुक्त टीम द्वारा कि गयी जांच के क्रम में कुल धनराशि रू0 48,38,625/- की नोटिस निर्गत कि गयी है। इसी क्रम में तहसील पैलानी ग्राम खपटिहाकलां के गाटा सं0-62 व 63/1 रकबा 42.00 एकड़, जो Suddhatam Enterprises प्रो० मनोज कुमार मिश्रा पुत्र सतीश चन्द्र मिश्रा निवासी बी 145 सेक्टर 51 नोएडा, गौतमबुद्ध नगर के पक्ष में स्वीकृत है, की संयुक्त जांच राजस्व विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त द्वारा की गयी। जांच में पाया गया कि अनुज्ञाधारक द्वारा स्वीकृत खनन अनुज्ञा क्षेत्र के बाहर 2875.50 घन मी० बालू मोरम का अवैध खनन परिवहन किया जाना पाया गया तथा जांच के समय 05 वाहनो पर वास्तविक स्वरूप से छेड़छाड़ कर बाड़ी को बढ़ाने टैम्पर्ड नम्बर प्लेट होने के कारण परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कि गयी तथा 01 वाहन जिसमें नम्बर प्लेट न होने के कारण परिवहन विभाग द्वारा थानाध्यक्ष पैलानी की अभिरक्षा में दिया गया, इस प्रकार कुल 06 वाहनो पर कार्यवाही कि गयी। उक्त कृत्य के सम्बन्ध में नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही प्रचलित है।

इस प्रकार जांच दिनांक 29.03.2025 में कुल 19 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई

सूत्रों की माने तो मरौली खण्ड सं०-01 डीएम के टारगेट पर है इस खंड का मालिक पूर्व सपा नेता है जो अपना दबदबा बनाकर प्रशासन से पत्रकार तक रेवड़ी बांटने में माहिर है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page