बाबा साहेब की जयंती पर क्या बोलीं मायावाती,कांग्रेस से तुलना करते हुए भाजपा पर साधा निशाना –

✍️हर्षित त्रिपाठी
लखनऊ:– आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती है।बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बाबा साहेब की जयंती पर देशवासियों को बधाई दी है।बसपा के कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मायावती ने एक के बाद एक कुल तीन पोस्ट किए।मायावती ने एक्स पर लिखा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को आज उनकी जयंती पर अंबेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देशभर में उन्हें शत्-शत् नमन्,माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित हैं। इसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट करते हैं।
मायावती ने कहा कि देश के समस्त दलितों,आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अंबेडकरवादी बनना होगा,जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।
मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बहुजनों के सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक हालात,कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ अच्छे दिन के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुखद व चिन्तनीय है।