बाबा भोले समेत अन्य बाबाओं के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई – मायावती

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिंकदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में मंगलवार को सत्संग में हुई भगदड़ से कई घर उजड़ गए।भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे से पूरा देश सिहर उठा है।हादसे का मंजर देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।हाथरस हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बयान दिया है। मायावती ने एक्स पर बयान देते हुए कहा कि बाबा भोले सहित अन्य जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।साथ ही अन्य बाबाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि हाथरस हादसे की जांच एसआईटी को दे दी गई है।योगी सरकार ने मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है।आरोपियों की गिरफ्तारी भी शुरू हो चुकी है।
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
पूर्व सीएम मायावती ने एक्स पर लिखा कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अंधविश्वास व पाखंडवाद के बहकावे में आकर अपने दुख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए। यही सलाह रहेगी।
मायावती