बांदा पुलिस ने देसी शराब बनाते समय दो को किया गिरफ्तार

बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तो को थाना मटौन्ध क्षेत्र के ग्राम मरौली चेक डैम के पास से अवैध शराब का निष्कर्षण करते समय गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से कच्ची देशी शराब, शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किया गया ।
बरामदगी-
▪️10 लीटर कच्ची शराब महुआ
▪️01 कुन्तल लहन(लगभग) मौके पर नष्ट किया गया ।
▪️शराब बनाने के उपकरण
▪️01 किग्रा यूरिया कच्ची शराब बनाने के प्रयुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त-
▪️चुनु निषाद पुत्र रामदयाल निवासी मरौली थाना मटौन्ध जनपद बांदा ।
▪️राजाराम यादव पुत्र रामखेलावन निवासी मरौली थाना मटौन्ध जनपद बांदा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार मौर्य
2. हे0कां0 अजय पाल
3. हे0कां0 नीरज यादव