बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25 लाख के फोन बरामद

बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लोगों के खोए हुए 125 मोबाइल बरामद कर उन्हे वापस दिया गया है। इनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गयी है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थानों से मिले प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को फोन बरामदगी के निर्देश दिए थे। इसी के चलते पुलिस टीम के अथक प्रयासों से विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद करने मे संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सोमवार को एसपी ने पुलिस लाइन सभागार मे खोए हुए मोबाइल फोन के स्वामियों को सुपुर्द किया। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने पुलिस के प्रति आभार जताया। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया है। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम मे साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी राधाकृष्ण तिवारी, कां0 आरक्षी ललितनारायण मिश्रा, रजनीश कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी विश्ववीर सिंह, अश्वनी प्रताप सिंह, आरक्षी आशीष शर्मा, कमल सिंह सेंगर, अमित कुशवाहा, अंकित सिंह, हिमांशु वर्मा, मनीष कुमार मिश्रा तथा महिला कां0 ज्योति उपाध्याय रहीं। बताते चलें कि एसपी अंकुर अग्रवाल की कड़ी कार्यशैली एवं अथक प्रयासों के चलते इनकी तैनाती के बाद यह मोबाइल बरामदगी का दूसरा मामला है।