बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

ऑटो से गिरकर युवक की मौत
बांदा। नरैनी कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर निवासी इमामी पुत्र बाबू खां 26 की ऑटो से गिरकर मौत हो गयी। इमामी घर से सामान लेने ऑटो से बाजार जा रहा था तभी कालिंजर रोड पर बने ब्रेकर से ऑटो उछल गई और वह सड़क पर गिर गया जिससे गंभीर चोंट आयी। उसे घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया लेकिन डॉक्टर लवलेश पटेल ने युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक मुंबई में मजदूरी करता था। बीते शुक्रवार की शाम मुंबई से घर आया था। शनिवार को घर में कूलर खरीद कर रखने के बाद अन्य सामान लेने के लिए ऑटो से गया था तभी हादसा हो गया। मृतक इमामी के चार वर्ष का पुत्र है। घटना के बाद से पत्नी व परिवार बदहवास है।
दहेज उत्पीड़न से महिला ने की आत्महत्या
बांदा। शादी के बाद दहेज में बाइक व भैंस न मिलने पर आए दिन ससुरालीजन महिला का उत्पीड़न करते रहे। इससे परेशान महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की मां रन्नो देवी ने पुलिस को तहरीर देकर पति समेत ससुराली जनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। बिसंडा के ग्राम परसेटा निवासिनी बेवा रन्नो देवी ने दी गई तहरीर में बताया है कि पुत्री संगीता की शादी ग्राम बड़ागांव निवासी कमलेश के साथ बीती 7 मई 2015 को हुयी थी। शादी के दौरान उन्होने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। इसके बावजूद पति कमलेश, ससुर रामचंद्र, देवर कुलदीप व राजू मोटरसाइकिल व भैंस देने के लिये दबाव शादी के दौरान से ही बना रहे थे। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों के समझाने पर पुत्री की बिदाई हो सकी थी। लेकिन घर पहुंचते ही पुत्री के पति, ससुर व दोनों देवर उससे मोटरसाइकिल व भैंस की मांग को लेकर मारपीट करने लगे। बीते सितंबर 2022 में पति, ससुर व दोनों देवरों द्वारा पुत्री को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे सिर में चोट आई लेकिन मायके वालों ने ससुरालीजनों के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं की। लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। बीती 6 मई 2024 को संगीता के ससुरालीजनों ने इतना प्रताड़ित किया कि पुत्री ने विवश होकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।