बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
बांदा। लोकसभा चुनाव के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने कई मतदान केन्द्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सवेरे 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का दौरा शुरू हो गया। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए लगाए गये अतिरिक्त पुलिस अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ मतदान केन्द्रों मंे पहुंचकर जानकारी करते रहे। प्रशासन ने अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कोतवाली नगर प्रभारी अनूप कुमार दुबे ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कई मतदान केन्द्रों में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से शांतिपूर्ण मतदान के बारे में जानकारी ली। शहर के मतदान केन्द्रों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहे। पुलिस की कड़ी व्यवस्था के चलते मतदान लगभग पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
दो ने लगाई फांसी
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी गांव के मजरा करिंदा डेरा में परिजनों से विवाद करने पर मां के रोकने से नाराज होकर रामबाबू पुत्र रामविलास 25 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामबाबू सुबह से ही परिजनों से लड़ाई कर रहा था। मां श्यामा ने विरोध किया कि झगड़ा मत करो नहीं तो फांसी लगाकर मर जाऊंगी। इतना सुनते ही रामबाबू घर से बाहर निकल गया और लौट कर सुबह साढ़े आठ बजे कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी की रस्सी से फंदा डालकर झूल गया। मृतक रामबाबू निषाद की शादी 5 साल पहले झंझरी पुरवा में हुई थी। उसकी दो वर्ष की बेटी है तथा पत्नी गर्भवती है। इस घटना से पत्नी प्रीति, मां श्यामा तथा पिता रामविलास का रो-रो कर बुरा हाल है। मां श्यामा ने बताया कि बेटा शराब का आदी था और आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ता था। दूसरी घटना में पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कलां गांव के मजरा गुरगवां में राम गुलाम पुत्र राम किशोर पाल 46 ने सोमवार की दोपहर गांव से दूर केन नदी के किनारे बबूल के पेड़ मंे रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सनी कुमार ने थाना पैलानी में दी। मृतक के दो लड़के हैं। घटना के बाद दोनो का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा करने को बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा घटना स्थल पहुंचे और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष पैलानी संदीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।