Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन

बांदा। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को हमीरपुर, महोबा, तिंदवारी लोकसभा के तहत तिंदवारी विधानसभा के बूथ अध्यक्षो के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता बुधवार को 11 बजे परमहंस रणछोड़दास इंटर कालेज खप्टिहा कला, तिंदवारी मे भाजपा द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम मे प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर के अलावा पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बताते चलें कि 20 मई को पांचवे चरण मे यहां होने वाले मतदान को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटने का आह्वान करेंगे।

खिलाड़ियों को बांटे गये खेल किट

बांदा। जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति की अध्यक्ष डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 226 खिलाड़ियों को खेल किट व शूज बल्लभ भाई पटेल स्पोटर््स स्टेडियम मे वितरित किए। उन्होने स्पोर्ट्स स्टेडियम मे प्रशिक्षण ले रहे बैडमिंटन मे 35, क्रिकेट मे 42, फुटबाल मे 42, हॉकी मे 46, कबड्डी मे 61 खिलाड़ियों को सामग्री बांटी। जिलाधिकारी ने इस दौरान निर्देश दिए कि जो खिलाड़ी खेल किट तथा खेल शूज से वंचित रह गये हैं उन्हे भी यह किट उपलब्ध कराई जाए। डीएम के आदेशों के चलते बैडमिंटन के 9, क्रिकेट 19, फुटबाल 6 व हॉकी के 10 खिलाड़ियों को खेल संबंधी खेल किट एवं जूतों का वितरण अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर रजत वर्मा, राहुल द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर, क्रीडा अधिकारी ने वितरित किए। इस दौरान गजराज सिंह, अमित कुमार मण्डल, फरजाना व शिवप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उप क्रीडा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा ने किया।

परिवार परामर्श केन्द्र ने पति-पत्नी मे कराई सुलह

बांदा। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर समाजिक रिश्तों को बचाने के प्रयासो के चलते परिवार परामर्श केन्द्र ने विवाद समाप्त कराकर सुलह कराई जिससे परिवार बिखरने से बच गया। पुलिस टीम और समाजसेवियों ने कोतवाली नगर क्षेत्र के खुटला मोहल्ला निवासिनी अर्चना ने पति विकास व ससुरालीजनों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। उन्होने इस मामले को परिवार परामर्श केन्द्र को सौंपकर सुलह कराने का प्रयास करने के निर्देश दिए थे। परिवार परामर्श केन्द्र टीम ने शिकायकर्ता की शिकायत को विस्तारपूर्वक सुनने के पश्चात दूसरे पक्ष को बुलाकर दोनो पक्षों को समझाया। समझाने का असर हुआ जिससे दोनो पक्षो ने भविष्य मे आपस मे लड़ाई-झगड़ा न करने तथा पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने का भरोसा दिया। परिवार परामर्श केन्द्र के समझाने का असर यह रहा कि एक परिवार टूटने से बच गया। समझौता कराने वाली टीम मे उप निरीक्षक अनुपमा तिवारी, काउंसलर प्रदीप तिवारी, सुरेश चंद्र जैसवाल, महिला कां0 आशा वर्मा व उर्दू अनुवादक कनीज जहरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिक्षक को मिला स्वामी विवेकानंद पुरस्कार

बांदा। शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के शिक्षक शिवेन्द्र कुमार को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मिलने से शिवेन्द्र कुमार का उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र मे और भी ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया है और विद्यालय को बड़े गर्व और सम्मान से भर दिया है। बीते 21 अपै्रल को लखनऊ के सेंट्रम मे शिक्षा उत्कृष्टता सम्मेलन मे उन्हे सम्मानित किया गया। शिक्षक शिवेन्द्र के मार्गदर्शन मे भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी शिक्षा उत्कृष्टता और सम्पूर्ण विकास का केन्द्र बन गया है। उन्हे स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने का यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र मे उनके अद्वितीय योगदान की प्रशंसा है। इनके सम्मान मिलने पर भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधन, शिक्षक, कर्मचारियों तथा छात्रो ने उनकी आगे की सफलता और संपूर्णता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page