बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

अलग-अलग घटनाओं मे दो की मौत
बांदा। थाना गिरवां के ग्राम बनसखा निवासी शिवप्रताप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते 22 मार्च को पुत्र अंकित दोस्त के साथ बाइक मे ग्राम पुनाहुर मौसी के घर गया था। शाम को घर वापस लौटने के दौरान रास्ते मे जैसे ही ग्राम सेमरिया मोड के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे पुत्र अंकित की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि दोस्त शैलेंद्रराज गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी घटना मे पैलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर तिराहे पर बीती रात्रि 8ः30 बजे रोड किनारे लगे हैंडपंप से पानी पीकर रज्जन खान पुत्र छेंदुंवां खान उम्र 35 वर्ष जैसे ही अपने गांव खप्टिहा कलां गेट के पास पहुंचा तभी पैलानी की ओर से तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूं,पी 78 एफ,एन 7778 ने उसको रौंद कर ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया सूचना पाकर खप्टिहा कलां चौकी से चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा कांस्टेबल अवनीश पाठक दीवान रामचंद्र यादव मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक मे दिए आदेश
बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र का दोबारा गहनता से निरीक्षण कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं फर्जीचर, पेयजल, रैंप, छाया, लाइट की व्यवस्था को अवश्य देख लें। मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार का पोस्टर, लेख, चित्र आदि नही लगा हो। उन्होने निर्देश दिए कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बीएलओ व लेखपाल भी बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देख लें तथा जिन बूथों पर कोई कमी हो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट हैंड बुक व पीठासीन अधिकारी की निर्वाचन पुस्तिका मे चुनाव आयोग के निर्देशों का गहनता से अध्ययन करें। इसमे किसी तरह की लापरवाही न हो। कहा कि अधिकारी तीन दिन के अंदर अपने बूथों का निरीक्षण कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं होने का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएं। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आयोग के जारी निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर जरूरी व्यवस्था कराएं। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।