बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

मानवाधिकार, प्रधानों की फर्जी मुहर का प्रयोग कर रहा अपराधी
बांदा। जिले मे मानवाधिकार एसोसिएशन के नाम पर कुछ अपराधी इस संस्था का पदाधिकारी होने की फर्जी मुहर बनवाकर शरीफ लोगों के विरूद्ध शिकायत करने का पेशा बनाए हुए हैं। हालांकि मानवाधिकार एसोसिएशन का कोई अस्तित्व ही नही है फिर भी इसका इस्तेमाल करने वाले अपराधिक छवि वाले लोग अपने कृत्यों को छुपाने के लिए सीधे-साधे लोगों की शिकायत कर पुलिस से मिली भगत कर बलि का बकरा बनवा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली की ग्राम पंचायत कुरौली निवासी एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों का आरोपी रत्नेश उर्फ मन्नीलाल पुत्र बाबूलाल मानवाधिकार एसोसिएशन व ग्राम प्रधानों की फर्जी मुहर का इस्तेमाल कर गांव के आलोक द्विवेदी, हरिजन जगतपाल, शिवशंकर व अन्य कई लोगों की उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर झूठे व मन गढंत आरोप लगा रहा है जबकि खुद एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमों मे वांछित होने के साथ ही बीते वर्ष 2013 मे ग्राम पंचायत की खुली बैठक मे लाइसेंसी दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलायी थी और उसे इस मामले मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत से सजा सुनाई गयी थी। इस घटना के बाद उसकी लाइसेंसी बंदूक पुलिस ने जमा करा ली थी। आलोक द्विवेदी ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। आलोक और ग्राम प्रधान मेड़िया की तहरीर पर कई धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी नाराजगी के चलते मन्नीलाल अधिकारियों को गुमराह कर फर्जी शिकायतें कर रहा है। ग्रामीणों ने इस जालसाज के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
सड़क दुर्घटनाओं मे चार घायल
बांदा। अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे चचेरे भाईयों समेत चार लोग घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। एक घायल की हालत गम्भीर होने के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। अतर्रा कस्बा के सिविल लाइन निवासी धर्मेंद्र सिंह 40, चचेरा भाई रामजी 21 बहन के साथ बाजार से मोटरसाइकिल से घर आ रहा था तभी रास्ते मे अचानक सामने से गोवंश आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार घायल हो गए। दूसरी घटना में ग्राम बल्लान निवासी रज्जू 32 साइकिल से अतर्रा आ रहा था तभी ओरन रोड में पीछे से आ रही तेज रफ्तार टैंपो ने टक्कर मार घायल कर दिया। तीसरी घटना मे राजनगर निवासी कमलेश 38 पैदल खेतों से घर लौट रहा था तभी बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने धर्मेंद्र को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।