बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

दहेज के लिए बहू को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
बांदा। दहेज न मिलने को लेकर ससुरालियों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, इस पर ससुरालियों ने सुलह-समझौता कर लिया। इसके बावजूद दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन फोन से गाली-गलौज व धमकी देते हैं। इस वजह से पीड़िता मायके में रहने को मजबूर है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। बिसंडा थाना की ग्राम हस्तम निवासी मैना देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पिता रामखेलावन ने बीती 4 मई 2022 को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार महोबा जिले के खन्ना थाना के ग्राम सिरसीखुर्द निवासी बलराम के साथ विवाह किया था। विवाह के दौरान पिता ने नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात गृहस्थी का सामान सामर्थ्य अनुसार दिया था। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा है, लेकिन दूसरी विदाई में ही कम दहेज को लेकर पति बलराम, ससुर सुरेश, सास संतोषी, जेठ कृष्ण कुमार व देवर बृजेश ताना देते हुए मारपीट गाली गलौज कर उत्पीड़न करने लगे। ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज मायके से मांगने की बात कही। पीड़िता ने घटना की शिकायत बीते 7 मार्च को पुलिस से की इस पर पुलिस ने ससुराली जनों को बुलाकर समझौता करा दिया लेकिन उसे ससुराल नही ले गये। थाना प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला का कहना है कि पति, सास, ससुर, जेठ व देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
महिलाओं का होली मिलन कार्यक्रम
बांदा। शहर के हार्पर क्लब मे ओल्ड महिला समुदाय का बेहद सुंदर होली मिलन कार्यक्रम हुआ। राधाकृष्ण की बरसाने वाली लठ्मार होली मे महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा मे पहुंचीं और फूलों की होली खेली। लोगों ने इस होली मिलन कार्यक्रम की तारीफ की। कार्यक्रम मे क्लब की वरिष्ठ समाजसेविका आशा सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। उन्होने महिलाओं को इसके लिए प्रेरित किया। सचिव संतोष ओमर ने पुरानी व नई सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर शहर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ शबाना रफीक, सुधा सिंह, नूतन गुप्ता, सुधा गुप्ता, नेहा अग्रवाल, नुपुर चौहान, प्रियंका भरद्वाज, नीता ओमर, सुनीता पटेल, निशा गुप्ता, गीता सेठ, शालू व बड़ी संख्या मे महिलाएं मौजूद रहीं।