Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

सार्ट सर्किट से लगी आग

बांदा। बबेरू कस्बे मे बिजली की सार्ट सर्किट से लगी आग में 50 हजार रुपये तथा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। कस्बे के मनोरथ थोक गल्ला मंडी के पास रहने वाला व्यापारी परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गया। इसी बीच अचानक बिजली की सार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते तब तक मकान के अंदर आग की लपटों ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर आग बुझाने मे जुट गए। किसी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी लेकिन सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटे विलंब से पहुंची तब तक मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि अलमारी में 56 हजार रुपये के अलावा सोने-चांदी के जेवरात तथा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि लगभग 6 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। एसडीएम नमन मेहता ने बताया कि सूचना के आधार पर सदर लेखपाल राजेंद्र द्विवेदी को मौका मुआयना के लिया भेजा गया है।

युवती के साथ छेड़छाड़ पर रिपोर्ट दर्ज

बांदा। हैंडपंप पानी भरने जा रही युवती के साथ मनचले ने छेड़खानी शुरू कर दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर बचाने आये भाई व मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। अतर्रा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते बुधवार की सुबह करीब 8 बजे 18 वर्षीय पुत्री मोहल्ले में लगे हैंडपंप में पानी भरने जा रही थी तभी गांव के ही लाला सिंह ने पुत्री को पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। पुत्री के चीख-पुकार मचाने और बचाव करने पर आरोपी ने पुत्री के हांथ में काट लिया। आवाज सुनकर बचाने आई पत्नी व पुत्र को आरोपी ने गाली-गलौज करते हुये लोहे की शब्बर से मारपीट की। सीओ गवेंद्र गौतम का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

अनूठी पहल, छात्रों को दर्शनीय स्थलों पर भेजा

बांदा। ब्लाक संसाधन केंद्र कमासिन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के उन छात्र छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। इसमे वह छात्र-छात्राएं शामिल हैं जो खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कार से नवाजे गए हैं। गुरूवार को बीआरसी से खण्ड शिक्षाधिकारी आभा अग्रवाल के नेतृत्व में लगभग 60 छात्र-छात्राओं को उनके कक्ष अध्यापकों के साथ बस के जरिए चित्रकूट जनपद में भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल ने बताया है कि खेलकूद व पढ़ने में पुरस्कार पाने वाले बालक-बालिकाओं को भ्रमण कराया जा रहा है। इसमें तुलसी जन्मस्थली हनुमान मंदिर गनीवा फॉर्म के अलावा चित्रकूट के अन्य दर्शनीय स्थलों में भ्रमण कराया जाएगा। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग की यह अनूठी पहल है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का मनोबल ऊंचा होता है साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से समाज मे भी अच्छा संदेश जाता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page