बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

थ्रेसर मे फंसी महिला, मौत
बांदा। खलिहान में चने की फसल की थ्रेसर से कतराई कर रही महिला की साड़ी फस जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उपचार के लिए सीएचसी लाये लेकिन चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। करतल क्षेत्र के महाराजपुर, रगौली भटपुरा गांव निवासी शिवकुमार पटेल की पत्नी सुनीता 30 बीते सोमवार को खलिहान में चने की फसल की कतराई करा रही थी तभी अचानक उसकी साड़ी साफ्ट में फंस गई और बुरी तरह से घायल हो गई तथा सीएचसी से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
जन शिक्षण संस्थान मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बांदा। जन शिक्षण संस्थान मे एसोसिएट फैकल्टी ईडीआईआई अहमदाबाद ने उद्यमशीलता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान के निदेशक मोहम्मद सलीम अख्तर ने स्किल इंडिया मिशन के लक्ष्य को पूरा करने मे जन शिक्षण संस्थान की भूमिका के बारे मे जानकारी दी। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक रामचंद्र ने भारत सरकार की संचालित प्रधानमंत्री रोजगार, स्वजन कार्यक्रम योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि आगामी अपै्रल से इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पीएन श्रीवास्तव ने कहा कि आत्मनिर्भरता का मुख्य उद्देश्य उद्यमता विकास से है क्योंकि सरकार सबको नौकरी नही दे सकती। बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है इसलिए आवश्यकता है कि आत्मनिर्भर बनने के लिए कोई न कोई उद्योग अथवा व्यापार करें। उन्होने मार्केटिंग ट्रेनिंग, सर्विस एवं उत्पादकता पर अलग-अलग चर्चा करते हुए व्हॉट्सअप गु्रप ऐप बनाकर रोजगार करने की सलाह दी। जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त मुख्य अतिथि गुरूदेव ने बताया कि परिवार मे सबका आपसी सहयोग होना चाहिए तभी वह परिवार सुखी रहेगा। यदि सबका सहयोग नही रहा तो परिवार सुखी नही रहेगा। खेती करने के साथ-साथ छोटा-मोटा उद्यम भी करें ताकि हर हांथ को काम मिले। संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे ने संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान के लेखाकार लक्ष्मीकांत दीक्षित, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मयंक सिंह, क्षेत्र सहायिका शिवांगी द्विवेदी, अनुदेशिकाएं, प्रशिक्षणार्थी व समूह की महिलाओं मौजूद रहीं।