Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

 

एलईडी के माध्यम से होगी बसों की जानकारी

बांदा। रेलवे स्टेशनों की तरह रोडवेज बसों के परिवहन की जानकारी अब यात्रियों को सुलभ होगी। यात्रियों की परेशानी दूर होगी। यात्रियों को एलईडी स्क्रीन पर बसों के आने जाने की जानकारी मिल सकेगी। शासन के आदेश पर बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट और राठ में एलईडी व दो-दों साउंड लगाए गए है। आरएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि बसों के यात्रियों को अब बसों की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर दिख सकेगी। साफ्टवेयर इंस्टालेशन का कार्य हो रहा है। साउंड सिस्टम के माध्यम से बसों की जानकारी का प्रसारण होगा। अब यात्रियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। पहले यात्रियों को पूछतांछ कक्ष या परिचालकों के पास बस की जानकारी को जाना पड़ता था।

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बांदा । बदौसा थानांतर्गत ग्राम उतरवा मोड़ पर 11मार्च को मार्ग दुर्घटना में ट्रक की सामने की टक्कर से बाइक सवार 35 वर्षीय युवक जयप्रकाश उर्फ रज्जू निवासी ग्राम मवई थाना कमासिन की मृत्यु हो गई थी। दिवंगत की पत्नी कुसुमा ने बदौसा थाना में ट्रक नंबर का हवाला देते हुए चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता कुसुमा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि 11 मार्च की शाम उसके पति जयप्रकाश बीरी विरहंड से निमंत्रण कर वापस घर लौट रहे थे। शाम लगभग सात बजे उतरवा मोड़ पर तेज गति से आए ट्रक के चालक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी थी। इससे पति की मौके पर मौत हो गई। बाइक भी पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बाइक में टक्कर मारने पर प्राथमिकी

बांदा। ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही से बाइक मे सवार चाचा भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के बाद चालक पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले अंतर्गत धरमपुर थाना के लहियापुरवा गांव निवासी रामदुलारे लोध नें कालिंजर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 फरवरी को दोपहर करीब एक बजे जब वह अजयगढ़ तहसील से बाइक द्वारा अपने गांव आ रहे थे तभी रास्ते के कालिंजर थाना क्षेत्र के बरछा पुल पर सामने से आ रहा ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक मेरा भतीजा रमेश चला रहा था। मैं पीछे बैठा था। हम दोनों के गंभीर चोटे आई। ट्रैक्टर चालक गुढ़ा चौकी की तरफ भाग गया था। कालिंजर थानाध्यक्ष जयचंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक आनंद कुमार पर मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।

भाजपा का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

बांदा। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा द्वारा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन शहर के गूलरनाका स्थित एक मैरिज हाल में किया गया। जहां पर दूर-दूर से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित कर उनमें उत्साह का संचार किया। सदर विधानसभा के एक मैरिज हॉल में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष संजय सिंह और पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासु ने संबोधित किया। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने मोदी, योगी के डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर शत प्रतिशत मतदान करवाना भाजपा बूथ प्रभारी की जिम्मेदारी है। आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए वह पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त करें। .इस दौरान मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, रजत सेठ आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page