बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे दो की मौत
बांदा। सड़क दुर्घटना मे ससुर व बहू समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया। डॉक्टर ने परीक्षण कर एक को मृत घोषित कर दिया। घायल बहू व ससुर की नाजुक हालत देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चित्रकूट जनपद की शिवरामपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बगलई निवासी मातादीन 45 बहु केतकी 22 व ग्राम भसौंधा निवासी रिश्तेदार छोटकू 58 के साथ मोटरसाइकिल से अतर्रा थानाक्षेत्र के ग्राम हस्तम निमंत्रण में जा रहे थे। तभी बदौसा थानाक्षेत्र मे नेशनल हाईवे पर ग्राम तुर्रा स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप बाइक मे टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गयी। जिसमे चालक छोटकू सहित बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। डाक्टर ने परीक्षण कर छोटकू को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक अन्य घटना मे बबेरू कस्बे मे सड़क पार करते समय ट्रक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए बांदा लाते समय रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गयी। गिरवां थाना के जरर गांव निवासी सुशील त्रिपाठी के पुत्र संजय त्रिपाठी 32 बहनोई विनय गर्ग निवासी बबेरू की तबियत खराब होने के कारण बीते मंगलवार की शाम उनके घर पहुंचा था और सड़क को पार कर बहन के घर जा रहा था तभी अतर्रा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत घायल अवस्था में उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। डाक्टर ने हालत गंभीर देखकर बांदा रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही संजय की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक भाग गया। मृतक का शव जरर गांव लाकर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
ईवीएम व वीवीपैड का प्रशिक्षण
बांदा। लोकसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम की उपस्थिति मे ईवीएम मशीन व वीवीपैट के मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण हुआ। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन के बारे मे बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसमे किसी प्रकार की कमी नही होने पाए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसपी बघेल ने मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण मे पीठासीन अधिकारियों के कार्य एवं दायित्व तथा ईवीएम मशीन, वीवीपैट के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने प्रशिक्षण मे बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय तथा तृतीय के कर्तव्य एवं कार्यों के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी।
लूट व चोरी की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले मे अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के क्रम मे कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी व लूट की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि होमगार्ड ऑफिस के पास तीन लोग कई तरह के औजार लेकर चोरी व लूट की योजना बना रहे हैं और इन्होने कई चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। जानकारी पर पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों केा गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के दो मोबाइल, अवैध तमंचा, कारतूस, बेल्चा व छेनी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों मे नीरज खंगार पुत्र जगरूप निवासी भूरागढ़ थाना मटौंध, एहतिशाम पुत्र वकील निवासी मर्दननाका व रिषभ धूरिया पुत्र विमल धूरिया निवासी कालूकुआं कोतवाली नगर बांदा शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे कोतवाली नगर प्रभारी अनूप कुमार दुबे, चौकी प्रभारी सिविल लाइन परवेज अहमद, चौकी प्रभारी बलखण्डीनाका विवेक त्रिपाठी, कां0 शैलेन्द्र, रूपेन्द्र व अखिलेश रहे।