बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

सभासद ने कराई नाले की सफाई
बांदा। शहर मे सफाई व्यवस्था को लेकर सभासद संजीदा हैं। नगर के नोनिया मोहाल 12 के वार्ड मेंबर लखन कुशवाहा क्रांतिकारी ने खुद खड़े होकर नाली व नाला की सफाई करायी। उन्होने मोहल्ले के लोगों से अपील की, कि नाले मे कूड़ा न फेकें और अपने घर, आस-पास की नाली व रोड़ की सफाई पर ध्यान दें। कहा कि कूड़ा फेंकने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वाहन की टक्कर से युवक की मौत
बांदा। कोतवाली देहात क्षेत्र के लामा गांव के आगे पेट्रोल पंप से 50 मी की दूरी पर बीते दिनो शाम 6ः00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर घायल को ट्रामा सेंटर मे इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर मे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। बांदा से वापस अंकित पुत्र स्वर्गीय कल्लू आरख 19 गांव के धुन्नू पुत्र फुल्ली 28 निवासी निवाईच की मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बाइक अंकित चला रहा था तभी लामा पेट्रोल पंप के आगे 50 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अंकित व धुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। अंकित की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। अंकित चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पास महज 10 विश्वा जमीन थी। घटना के बाद मां इंद्रकली का रो-रो कर बुरा हाल है।
बांदा। नगर पालिका परिषद मे लूट मची है। शहर के मर्दननाका निवासी रज्जन खान पुत्र याकूब खान ने जिलाधिकारी को दिए गये शिकायती पत्र मे कहा है कि उसके शहर मे दो मकान हैं। बीते दिनो उसने हाउस टैक्स जमा करने नगर पालिका पहुंचकर क्लर्क गौरव पुत्र राघवेन्द्र से संपर्क किया। क्लर्क ने बताया कि 19 हजार रुपये हाउस टैक्स बकाया है धनराशि जमा करने के बाद ही मकान का नामांकरण हो सकता है। लिपिक ने एक लाख रुपये का खर्च बताया। रज्जन खान ने दो किश्तों मे उन्हे एक लाख रुपये दिए। इसके पश्चात पीड़ित ने नगर पालिका पहुंचकर गौरव से रसीद मांगी तो वह कई दिनो तक टहलाते रहे। कुछ दिन बाद 325 और 110 रुपये की फर्जी रसीद दी। क्लर्क को दिए गये रुपये के बारे मे नगर पालिका के अभिलेखों मे जांच कराई तो पता चला कि ली गयी धनराशि की इंट्री कहीं नही की गयी है। इस बावत बात करने पर उसने रसीद देने को कहा लेकिन कई दिन तक कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी रसीद नही दी। परेशान होकर रज्जन खान ने जिलाधिकारी की ड्योढ़ी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और कार्रवाई की मांग की। डीएम ने शिकायत के बाद पीड़ित को जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।