बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें……

विधायिका ने किया सीसी रोड का निरीक्षण
बांदा। नरैनी क्षेत्र के हनुमान मंदिर गुढ़ा कला संपर्क मार्ग पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने की जानकारी क्षेत्रीय विधायिका को मिली। उन्होने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और नाराजगी जताई। गुढ़ा कला गांव स्थित हनुमान मंदिर संपर्क मार्ग की मरम्मतीकरण का कार्य लोकनिर्माण विभाग खंड 1 द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे लगभग दो किलोमीटर सड़क में डामरीकरण एवं एक किलोमीटर लंबाई में सीसी सड़क बनाई जानी है।विभाग के ठेकेदार ने सी सी सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ओममणि वर्मा ने सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। मौके पर अवर अभियंता मौजूद नहीं पाए गए साथ ही निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री घटिया और मानक के विपरीत पाई गई है। विधायिका ने नाराजगी जताते हुए लोकनिर्माण विभाग खंड एक के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार यादव को दूरभाष द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता युक्त काम कराने का निर्देश दिए हैं।
टप्पेबाजों ने छीना युवक का मोबाइल
बांदा। नरैनी तहसील गेट से कुछ ही दूरी पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने युवक का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। दुकानदारों ने पीछा किया लेकिन टप्पेबाजों को पकड़ नही सके। कस्बा के कृष्णा नगर निवासी विशाल त्रिपाठी फुटपाथ पर साइकिल से मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहे थे तभी दो अज्ञात बाइक सवार साइकिल सवार युवक का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। दुकानदारों ने उनका पीछा किया लेकिन वह भाग निकले। पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने तुरंत तलाश जारी कर दी। अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही मोबाइल फोन के साथ टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।