बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

किशोरी को अपहृत करने वाला गिरफ्तार
बांदा। कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक किशोरी को बहलाकर अपहरण करने वाले एक सजातीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष जयचंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी बुद्ध किशोर 24 पुत्र केशन पाल ने 10 दिन पूर्व एक रिश्तेदार की 16 वर्षीय किशोरी को बहलाकर अपहृत कर लिया था। इस पर दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वह शुक्रवार को कहीं भागने की फिराक में था लेकिन मुखबिर की सूचना पर सुबह 7ः00 बजे ओरन तिराहा से एस आई राम लोटन पांडे ने हमराही सिपाही के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। कागजी कार्रवाई करने के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
युवती को शादी का झांसा देकर भगाने मे रिपोर्ट दर्ज
बांदा। सहेली से मिलकर घर आ रही युवती को दो माह पूर्व बहलाकर रास्ते मे शादी का झांसा देकर युवक कहीं भगा ले गया था। कुछ दिन बाद बीमार हो जाने के कारण उसे सूनसान जगह में छोड़ दिया था। घर पहुंची युवती का पिता ने इलाज कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक व पिता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता नें पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते 29 दिसंबर को गांव का ही युवक 18 वर्षीय पुत्री को पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गिरवां के पास से बहलाकर कर शादी का झांसा देकर भगा ले गया। पुत्री उस समय सहेली से मिलकर घर आ रही थी इसके पूर्व मोबाइल फोन से अक्सर युवक बात करता था। इसे लेकर उसने युवक के पिता से उलाहना दिया था लेकिन इस पर कोई सुधार नहीं हुआ और बाद में घटना हो गई। काफी खोजबीन करने पर पुत्री को सूनसान स्थान पर बीमार अवस्था में पाया तथा आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचा तो पिता और पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी। गिरवां थानाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी अखिलेश व उसके पिता रामकिशोर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर युवती का 161 व 164 सीआरपीसी के तहत बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया है।