जिन डिस्पोजल प्लेट्स को चाटकर छोड़ गए कुत्ते,उसी में शिक्षकों को खिलाया जा रहा खाना –

फर्रुखाबाद :– उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ शर्मनाक व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है।यहां कुत्तों की चाटी हुई डिस्पोजल प्लेट्स को धोकर उसी में शिक्षकों को खाना दिया जा रहा है।उप शिक्षा निदेशक/डाइट प्रधानाचार्य को शिक्षकों ने पत्र लिखा है।
*प्रशिक्षु शिक्षकों ने की शिकायत*
मामला फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में स्थित रजलामाई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) का है। दरअसल जिन शिक्षकों पर देश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है उन्हीं के साथ यह शर्मनाक व्यवहार किया जा रहा है। यहां कूड़े में फेंकी गई डिस्पोजल प्लेट्स जिनको कुत्ते चाट रहे थे।उन्हीं को धोकर दोबारा उसमें शिक्षकों को खाना खिलाया जा रहा है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने इस मामले में एक लिखित शिकायत रजलामाई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के प्रधानाचार्य /उपनिदेशक से की है।
*कुत्तों के चाटने के बाद प्लेट्स का दोबारा इस्तेमाल*
रजलामाई DIET में तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है,जिसमें शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी,लेकिन शर्मनाक बात यह है कि जिन डिस्पोजल प्लेट्स में शिक्षकों को पहले दिन खाना खिला कर फेंक दिया गया था। उन्हीं डिस्पोजल प्लेट्स को कुत्तों के चाटने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया गया।
*प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिर्फ खाना पूर्ति*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय गणित प्रशिक्षण जो चल रहा है उसमें गणित की किट भी उपलब्ध नहीं थी, सिर्फ खाना पूर्ति चल रही है।