बरियारी खदान मामले पर अज्ञात वाहन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज
अवैध खनन का डीडीसी सदस्य ने भेजा था डीएम को पत्र

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के बरियारी मोरंग खदान में बीते शनिवार को नाबालिग बच्चे की बगैर नंबर प्लेट के छोटे डंफर से कुचलकर मौत गई थी। घटना को लेकर ग्रामीणों ने कई घंटे तक जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की थी। इस दौरान खदान संचालक और कर्मचारी भाग गये थे। जानकारी पर मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन व ग्रामीण शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर राजी हुए थे। मजे की बात है कि दर्दनाक घटना के बावजूद महज अज्ञात वाहन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि खदान संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जबकि यहां से बिना नंबर प्लेट कई सैकड़ा ट्रक और मिनी डंपर परिवहन करते हैं लेकिन प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नही कर रहा। जबकि इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। शासन के निर्देश हैं कि बिना नंबर प्लेट के कोई भी वाहन चलाना अपराध है। फिर भी इलाकाई पुलिस व परिवहन विभाग की कृपा पर बिना नंबर प्लेट के सैकड़ों वाहन चलाए जा रहे हैं। 15 दिन पहले जिला पंचायत सदस्य ने जिला अधिकारी को खदान संचालक के विरुद्ध पत्र भेजकर जलधारा रोककर अवैध खनन करने का आरोप लगाया था। हादसे के पहले जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरागी ने जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को पत्र देकर बताया था कि गिरवां थाना क्षेत्र की बरियारी खदान के संचालक भारी भरकम मशीनों से सीमा से अधिक गहराई से बालू निकासी की जा रही है जिससे गहरे गड्ढे हो गये हैं और जल धारा को रोककर खनन किया जा रहा है परिणाम स्वरूप हादसे का शिकार नाबालिग बच्चे को होना पड़ा। घटना के बाद पूर्व विधायक नरैनी राजकरन कबीर ने भी कहा था कि खदान संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए लेकिन केवल अज्ञात वाहन के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज किया गया है।