
बांदा। वर्षो की प्रतीक्षा के बाद तहसील बबेरू मे सिविल कोर्ट व न्यायालय भवन का उद्घाटन उच्च न्यायालय प्रयागराज के प्रशासनिक न्यायाधीश व जनपद न्यायाधीश ने फीता काटकर किया। कस्बे के नहर पटरी के पास बनी नवनिर्मित सिविल कोर्ट व न्यायालय भवन का उद्घाटन करने के पश्चात उच्च न्यायालय प्रयागराज के प्रशासनिक न्यायाधीश कृष्ण पहल व जिला जज डॉ बब्बू सारंग ने परिसर मे वृक्षारोपण किया और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिवक्ता संघ पहुंचकर प्रशासनिक न्यायाधीश ने बबेरू के अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनीं तथा इनके शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर सीजेएम भगवानदास गुप्ता, अपर जिला जज निरंजन कुमार, बबेरू बार संघ अध्यक्ष गुलाब यादव, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित, महामंत्री सुनील पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रविकरण सिंह, शिवपूजन वर्मा, जयगोपाल गुप्ता, उमाशंकर तिवारी, रामशरण प्रजापति, महेश त्रिपाठी, रणजीत यादव, रामप्रताप वर्मा व बड़ी संख्या मे अधिवक्ता मौजूद रहे। इसके पश्चात प्रशासनिक न्यायाधीश कृष्ण पहल ने जिला अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम मे भाग लिया। बार संघ अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित, महासचिव रामप्रकाश शिवहरे ने बुके देकर स्वागत किया। अधिवक्ता संघ कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह, रामस्वरूप सिंह, राजेश दुबे, आनंद सिन्हा, अशोक त्रिपाठी, रामकृष्ण त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता सूर्य प्रकाश, राकेश सिन्हा, अभिसार दीक्षित, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, ओमप्रकाश गौतम, सत्यदेव त्रिपाठी व बड़ी संख्या मे अधिवक्ता मौजूद रहे।