बनारस के कुश्ती प्रेमियों ने भारतीय कुश्ती संघ में उलझन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी –

वाराणसी:- सेवापुरी-भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद की गरिमा को रखते हुए अपने दायित्वो को निर्वाह करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को वाराणसी के समाजसेवक सुबेदार यादव अपने साथीयों के साथ मोदी जी को पत्र लिखा! सुबेदार यादव गुरु दलश्रृंगार अखाड़ा के संस्थापक भी हैं मोदी जी को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहना चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती भगवान श्री कृष्ण काल के समय से चली आ रही हैं जिसके उपरांत भारतीय कुश्ती बिदेशो में भी प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का परिचायक रहा हैं। पिछले वर्ष से महिला पहलवान खिलाड़ीयो ने शोषण का आरोप शिकायत कर रही हैं जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ जिससे पूरे देश के पहलावान तथा नागरिक नाराज हैं पहलवान खिलाड़ीयों में मायूसी छाई हुई हैं।मैं भी बहोत दुखी हुं!भगवान श्रीकृष्ण के समय से चली आ रही कुश्ती परम्परा को खल मंडल उलझनों से काफी नूकसान सहना पड़ रहा हैं आप ध्यान नही दे रहे हैं!कुश्ती संघ के अध्यक्ष के माघ्यम से नाराज महिला पहलवान खिलाड़ीयों से मिलकर समस्या का समाधान करने तथा शोषण को रोकने एंव पहलवान खिलाड़ीयों के उत्साह को बढा़ने तथा भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष पद की गरिमा को कायम रखने हेतु आग्रह किया।नही तो हमलोग भी सैकड़ों की संख्या में बनारस में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेगें।