बच्चों को बांटे फाउंडेशन ने कपड़े व मिठाईयां

बांदा। ईद की पूर्व संध्या पर ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन ने नवजीवन शिक्षा संस्कार केन्द्र के तत्वावधान मे बच्चों के साथ ईद मिलन समारोह मनाया। मुख्य अतिथि पत्रकार, समाजसेवी व ड्रीम्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बच्चों को कपड़े, मिठाई और टॉफी वितरित कर ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों को मिल जुल कर आपसी सौहार्द के साथ ईद का त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि जब भी बच्चों को किसी चीज की जरूरत हो तो वह अवगत कराएं ताकि समय से पूर्ति की जा सके। कोई भी बच्चा शिक्षा, कपड़ा और भोजन से वंचित न रह सके ऐसा फाउंडेशन का प्रयास है। बताते चलें कि ड्रीम्स ऑफ लाइफ संस्था ऐसे गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ ही समय-समय पर कपड़ों और त्योहारों मे उपहार देने का कार्य करती है ताकि कोई भी गरीब बच्चा इससे वंचित न रहे। इससे पूर्व होली मिलन समारोह मे भी बच्चों को पिचकारी, मिठाईयां, रंग व गुलाल वितरित किया गया था। संस्था समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरो का भी आयोजन करती है। विशिष्ट अतिथि सलमान खान ने बच्चों को ईद की बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की संस्थापक एवं अध्यक्ष मन्तशा ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और इनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सैयद मोहम्मद राजा, लक्ष्मी, रोजी, नग्मा व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।