बगैर हेलमेट के नही मिल रहा पेट्रोल, लोग परेशान
बांदा। जिलाधिकारी ने जिले भर के पेट्रोल पंप मालिकों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि बगैर हेलमेट लगाए पहुंचने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। इस आदेश के चलते ग्रामीण क्षेत्र के अनपढ़ व इस आदेश की जानकारी न रखने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस आदेश के बाद कुछ पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सह पर किराए के हेलमेट देने वालों को भी तैनात किया गया है। इसके लिए पेट्रोल पंप से 50-60 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति हेलमेट लेकर खड़ा रहता है और जब दो पहिया चालक को बगैर हेलमेट के पेट्रोल पंप से वापस किया जाता है तो वह किराए का हेलमेट देने वाला व्यक्ति उससे 10 से 20 रुपये वसूल कर पेट्रोल भराने के लिए हेलमेट उपलब्ध करा देता है। इसे कुछ लोग अतिरिक्त कमाई का जरिया बना रहे हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 50 फीसदी से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नही है। लोगों का कहना है कि इस तरह का आदेश लागू करने से पहले इसका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए था ताकि इस आदेश की जानकारी न रखने वाले एवं अशिक्षित ग्रामीण क्षेत्र के दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़ता। गांव से शहर आने वाले चालकों के वाहन मे ईंधन की कमी होती है और वह ऐसी स्थिति मे यह सोंचकर आते हैं कि शहर पहुंचकर पेट्रोल भरवाएंगे लेकिन पेट्रोल पंप पहुंचने पर हेलमेट की वजह से पेट्रोल न मिलने का फरमान सुनकर वाहन को घसीटते हुए वापस चले जाते हैं।