बगैर पति के पत्नी हुई गर्भवती गर्भपात के दौरान हुई मौत

सऊदी अरब में रहता है पति के बगैर युवती गर्भवती हुई तो प्रेमी ने कराया गर्भपात
गर्भपात के दौरान अस्पताल में हुई मौत तो शव खेत में फेंक प्रेमी हुआ फरार,
प्रतापगढ़ में सनसनी खेज मामला आया है सामने मृतका के ससुर ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा,
डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार, लालगंज बस स्टैंड के पास खेत मे मिले अज्ञात शव की कहानी, पुलिस की जुबानी, लालगंज कोतवाली के टाउन में मिला था शव,
लालगंज कोतवाली इलाके में दो दिन पहले गेहूं के खेत में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त को पुलिस हाथपांव मार रही थी लेकिन जब शव की शिनाख्त हुई, घटना की कहानी पति पत्नी और वो की तर्ज पर खुलकर सामने आई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया, एसपी की माने तो मृतका शहनाज बानो की शादी अंतू थाना इलाके के जगदीश गांव के रहने वाले मकबूल अहमद से हुई थी,
मकबूल नौकरी के सिलसिले सऊदी में रहता है, शहनाज परिवार के साथ घर पर रहती थी,
इसी दौरान उसका इरफान से इश्क हुआ और परिणाम बेनामी मौत।
बताया जा रहा है कि शहनाज का कई सालों से इरफान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, इरफान का ननिहाल अंतू में था और ननिहाल आने जाने के दौरान वह शहनाज बानो के संपर्क में आ गया। शहनाज बानो अपने प्रेमी के साथ 2 अप्रैल को रात अपने घर से फरार हो गई थी, जिसके बाद मृतका के ससुर ने थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था हालांकि पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेग्नेंट थी और लालगंज के एक निजी नर्सिंग होम में गर्भपात कराने गई थी जहां अत्यधिक रक्तस्राव के चलते युवती की मौत हो गई। शहनाज की मौत के बाद डॉक्टर और प्रेमी उसके शव को गेहूं के खेत में फेक कर फरार हो गए, इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।