बुंदेलखंड
बंटवारे को लेकर आपस मे मारपीट

बांदा। आपसी बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई व भतीजे के साथ मारपीट की। जिसमे बीच बचाव करने आए भतीजे को भी मारपीट के दौरान चोट लग गई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्राम महुटा के अंश कबरा पुरवा निवासी रामसुरेश ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि खेत मे जमीनी बंटवारे को लेकर पिता मइयादीन व चाचा राजाभइया की बातचीत चल रही थी। तभी अचानक किसी बात से अक्रोशित हो चाचा राजाभइया पिता के साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव कराने के दौरान मेरे साथ भी लाठी डंडे से मारपीट की। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जायेगी।