फीस न जमा करने पर एनुअल एग्जाम में बैठने से रोका छात्रा ने किया आत्महत्या

फीस न जमा करने पर एनुअल एग्जाम में बैठने से रोका
कर ली 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या
यूपी के प्रतापगढ़ में कक्षा 9 की छात्रा रिया प्रजापति ने परीक्षा देने से रोके जाने और फीस न भरने पर अपमानित किए जाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार ने विद्यालय प्रशासन पर धमकी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कक्षा 9 की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा देने से रोक दिया था और फीस न भरने के कारण अपमानित किया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.प्रतापगढ़ के कमला शरण यादव इंटर कॉलेज की छात्रा रिया प्रजापति (17) को विद्यालय ने 800 रुपए की बकाया फीस न भरने के कारण प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड ) देने से मना कर दिया. शनिवार को जब वह परीक्षा देने स्कूल पहुंची, तो कॉलेज प्रबंधक संतोष कुमार यादव, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, कर्मचारी दीपक सरोज, चपरासी धनीराम और एक शिक्षक (जिसका नाम अभी अज्ञात है) ने उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया.विद्यालय प्रशासन ने कथित रूप से उसे अपमानित किया और परीक्षा देने से रोक दिया. अपमानित होकर रिया घर लौट आई और अपने कमरे में फांसी लगा ली.
परिवार का आरोप…..
रिया की मां पूनम देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को विद्यालय स्टाफ ने धमकी दी कि अगर उसने फीस नहीं भरी तो उसका भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा. इस धमकी और अपमान से आहत होकर उसने यह कदम उठाया.
पुलिस की कार्रवाई…..
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.