फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार

फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार
गोरखपुर चौकी क्षेत्र सरहरी थाना गुलरिहा में रेखा तिवारी पत्नी काशी तिवारी निवासी जितवापुर निजामत थाना समस्तीपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता नारायणी कॉलोनी बिहार मेडिकल कॉलेज के पीछे थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर उम्र 40 साल जो पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी उत्तर प्रदेश पुलिस की पहनकर लोगों में धौंस जमा रही थी को लोगों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया उक्त महिला चौकी सरहरी के महाराजगंज बाजार से गिरफ्तार की गई यह लोगों में पुलिस सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश का होने का रोब जमाती थी लोगों से जानकारी प्राप्त की गई तो बताएं कि अक्सर इधर घूम के अपने आप को पुलिस सब इंस्पेक्टर बताती थी और अपना रोब जमाती थी एक दो बार इसे यह पैरवी में पुलिस चौकी पर भी आई थी शंका होने पर इससे पूछ ताछ गया था कि किस बैच की महिला सब इंस्पेक्टर हैं तो यह बताई थी कि कांस्टेबल से प्रमोशन पर हैं इनका कार्य था कि किसी का काम हो तो उनसे पैसा लेकर के पैरवी भी करती थी और कहीं चली जाना दुकानों पर छूट करने के लिए चले जाना रोब जमाना यह एक दो बार पुलिस चौकी पर भी चली गई थी पति इसके गतिविधियों के कारण इसके पास नही रहते ह यह मनोज कुमार मिश्रा के मकान में रहती थी इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है