Uncategorized

फरार अभियुक्त के घर धारा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही

 

आजमगढ बरदह  वादी राजेश कुमार राय पुत्र लालसा प्रसाद राय साकिन खराट थाना बरदह आजमगढ़ के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 133/23 धारा 302,120 B भादवि बनाम वाइस्तफा नन्दिनी चौबे पुत्री सुरेन्द्र चौबे साकिन भूलनडीह थाना बरदह आजमगढ़ व अन्य पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना 1. अतुल राय उर्फ सिटू पुत्र शिवबचन राय 2. शुभम राय उर्फ अमित राय पुत्र शिवबचन राय साकिनान भूलनडीह थाना बरदह आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।

दिनांक 27/04/23 को अभियुक्त अतुल राय उर्फ सिंटू राय पुत्र शिवबचन राय साकिन भूलनडीह थाना बरदह आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक  तमन्चा .315 बोर व एक  खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । दौरान विवेचना बइस्तफा अभियुक्ता नन्दिनी चौबे पुत्री सुरेन्द्र चौबे साकिन भूलनडीह थाना बरदह आजमगढ़ का घटना में संलिप्त होना पाये जाने पर दिनांक 11.06.023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । अभियुक्त शुभम राय उर्फ अमित राय पुत्र शिवबचन राय साकिनान भूलनडीह थाना बरदह आजमगढ़ बादस्तुर फरार चल रहा है । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 20/07/23 को अभियुक्त शुभम राय उपरोक्त के विरुद्ध धारा 82 crpc की कार्यवाही की गयी । अभियुक्त शुभम राय उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 352/23 धारा 174A भादवि का अभियोग थाना स्थानीय पर पंजीकृत कर आरोप पत्र सं0 299/23 दिनांक 29.08.23 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है । लेकिन अभियुक्त के हाजिर न होने के कारण माननीय न्यायालय मुख्य न्यायीक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के द्वारा अभियुक्त शुभम राय उर्फ अमित उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 18/09/23 को 83 CRPC की कार्यवाही हेतु आदेशिका प्राप्त कर, मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 30/09/23 को अभियुक्त के घर ग्राम भूलनड़ीह  जहां पर अभियुक्त की मां चन्द्र कुमारी पत्नी शिवबचन राय व शिवबचन राय पुत्र जोखन राय की मौजूदगी में समक्ष गवाहान कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी गयी । कुर्क शुदा सामानो की सूची समक्ष गवाहान को एक एक प्रति दी गयी ।

कुर्कशुदा सामानों की सूची निम्नवत है-

1. दो  पुरानी चारापाई, एक  गद्दा पुराना,दो  ड्रम स्टील पुराना,एक  टब प्लास्टीक पुराना, एक सुप पुराना

2. तीन  चौकी पुराना, एक  गैस चुल्हा पुराना, एक  कुकर पुराना, एक  कढ़ाही पुरानी, एक  स्टील की थाली पुरानी,एक  बटुही पुरानी

3. एक  बाल्टी पुरानी, एक स्टील भगोना पुराना छोटा, दो  ग्लास स्टील पुराना,एक  पर्दा पुराना,एक  आकारी (भाला) पुराना

4. एक  सील पुराना,एक  लोढ़ा पुराना,एक  टार्च पुराना,एक  बक्सा बड़ा पुराना,दो  पैन्ट पुराना, एक  लोई पुराना, एक  दरवाजा पुराना

5. एक  मास्किटो रैकेट पुराना,एक  कम्बल पुराना,दो  पैन्ट का कपड़ा ,एक  बेड शीट पुराना,एक  स्टाल पुराना,एक लैपटाप बैग पुराना

6. दो  प्लास्टिक डिब्बा पुराना,06  पाइप लोहे की पुरानी, एक  टब प्लास्टीक पुराना,दो  प्लास्टिक बाल्टी पुरानी, 04 कुर्सी पुरान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page