प्रेक्षक, डीएम ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

प्रेक्षक, डीएम ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने शहर के पंडित जेएन पीजी कालेज, हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय फौजदार का पुरवा, नरैनी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय पनगरा, आदर्श मतदान केन्द्र राजकुमार इंटर कालेज नरैनी, बरौली, प्राथमिक विद्यालय बबेरू तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिंदवारी सहित अनेक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर जायजा लिया। उन्होने मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारियों से शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के बारे में और मत पत्र लेखा सहित अन्य प्रपत्रों को ठीक तरह से तैयार करने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्होने मतदान केन्द्रों माकपोल को समय से कराए जाने के कार्य को देखा। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है तथा आदर्श मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था कर उन्हे सुसज्जित किया गया। मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गये हैं। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है ताकि मतदाता सुरक्षित एवं भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें। निरीक्षण के दौरान उन्होने शहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बलखण्डीनाका, राजकीय इंटर कालेज मवई बुजुर्ग आदि मतदान केन्द्रों में सभी मतदाताओं का मतदान कराने के निर्देश दिए। चुनाव प्रेक्षक वी कलाईराशि ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ कई मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और जरूरी व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसपी अंकुर अग्रवाल ने भी कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा पुलिस, सेक्टर अधिकारियों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को वोट डालने के बाद सीधे घर जाने के बारे में बताएं और बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का खयाल रखा जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिला निवार्चन अधिकारी राजेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।