मिर्ज़ापुर
Trending

प्राथमिक विद्यालयों व आगंनबाड़ी केन्द्रों में बचपन से ही स्वच्छता के प्रति बच्चों को करे जागरूक -महामहिम राज्यपाल

 

मीरजापुर:- महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जनपद के जंगल मोहाल ग्राम पंचायत में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिनों राजभवन में आयोजित कार्यक्रम ग्रीन आर्मी की महिलाओं के द्वारा का प्रवचन कराया गया था। उन्होंने कहा कि ग्रीन आर्मी की महिलाएं उन्होंने प्रवचन किया गया था जिनके जब्जा को देखते हुए अत्यंत खुशी हैं इस बात की है कि आपने अपने आप को खोजा है अपने आप में यह पहचान है कि आज मैं क्या हूं जबकि इससे पहले यही लोग सोचते थे कि पति जो करें वही करना चाहिए और हमें वही करना पड़ता था क्योंकि आय का कोई साधन नहीं था आत्मनिर्भरता न होना दूसरे पर निर्भर होना और इसी वजह से हिम्मत नहीं होती थी। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मैं स्वंय महिलाओं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उन्हें शिक्षित करने तथा उनके घर को नशा मुक्ति कराने की दिशा में पिछले 40 वर्ष से कार्य कर रही हूं जिससे बहुत ही नजदीक से इन महिलाओं सुना, है देखा तथा अनुभव किया है इसी वजह से जब भी अवसर मिला तो इस पर अवश्य मंथन किया कि महिलाएं आत्मनिर्भर कैसे बने, इस दिशा में प्रयास किया क्योंकि महिलाओं के पास महीने में हजार रुपया भी आता है तो उनकी हिम्मत बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में मैं मंत्री पद का दायित्व संभाला और सखी मदद नियम शुरू किया 8-10 महिलाएं इकट्ठी होती हैं उन महिलाओं को इतना कार्य सिखाया की पुरुष जाकर कहने लगे मैडम आप यह क्या कर रही हैं घर पर इनको बहुत काम होता है मेरे द्वारा उन्हे यह बताया गया कि महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में ले आए इनकी बातो को सुने तथा अपनी पत्नी का सहयोग करें दोनों साथ में मिलकर परिवार को आगे बढ़ाओ तथा महिलाओं के प्रति हिंसा करना छोड़े। उन्होंने कहा कि जब बच्चों की पढ़ाई की बात मेरे द्वारा की जाती लोगो के द्वारा कहा जाता पैसे नहीं है मैं उन सभी से कहा कि अपनी गंदी आदते यथा नशा करना व कोई अन्य मादक पदार्थ का सेवन करना छोड़कर अनावश्यक खर्च न करके परिवार की देखभाल व उनके शिक्षा पर ध्यान दें। महामहिम ने बताया कि आज ग्रीन आर्मी फाउंडेशन की महिलाओं का अभिनंदन करने के लिए आई हुई हूं क्योंकि इन्हीं लोगों ने यह प्रयास कर शुरू किया के पुरुषों को नशे के शिकार से मुक्त कराने का प्रयास किया जाए और बच्चों की पढ़ाई हो सके इसके लिए इस प्रयास और हमें इसमें सहयोगी बनना है सरकार भी सहयोगी बने सभी अधिकारी सहयोगी बने और उनकी ताकत का उपयोग करें मार्गदर्शन करें तथा समग्र मिर्जापुर जनपद में सबसे पहले यह जनपद बना पूरे भारत का की मिर्जापुर अब नशा मुक्त हो सके है यह यह प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि यह आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कहीं पर भी कोई मादक पदार्थ बनाया जा रहा है तो अथवा उसकी आपूर्ति की जा रही है तो उसे आप सभी को बंद कराना है और आप सभी को यह अवश्य पता होता है कहीं ना कहीं की कौन कहां पर मादक पदार्थ बना रहा है अथवा उसकी आपूर्ति कर रहा है किंतु हम चुप रहते हैं सभी लोगों से जितना हो सके बस इतना ही करें कि ग्रीन आर्मी को ऐसा करने वालों को सौंप दें और यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि उसको बंद कराएंगे, इसके लिए प्रयास होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि कई परिवार दूर दराज रहते हैं स्कूल नजदीक में नहीं होते हैं और उन्हें आने जाने में दिक्कत होती कुछ दसवीं कक्षा कुछ कालेज तक ही पहुंच पाते हैं किंतु जहां रहते हैं उसमें किसी को प्रोफेसर बनना है किसी को शिक्षक बनना है किसी को डाक्टर बनना है आत्मनिर्भर बनना है उन्होंने कहा कि परन्तु कम उम्र में ही जब बेटियों का विवाह कर दिया जाता है उनको यह सपना बिखर जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी बेटियों को जिनमें पढ़ने की ललक पढ़ने है और घर 10 किलोमीटर दूर जाना है तथा उन्हें जाने के लिए कोई सुविधा नही होती उनके लिए ग्रीन आर्मी संस्था आगे आकर साइकिले उपलब्ध करा रही हैं। बेटियों में पढ़ने की इच्छा है तो उन्हें अवश्य पढ़ाया जाए। उन्होंने कहा हमारे समय में भी पढ़ने के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी किंतु फिर भी परिवार की मद्द से 10 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे और उस समय साइकिल भी कही नहीं मिलती थी। उन्होंने बच्चों विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि जब किसी कार्य का संकल्प लिया जाता है कि यह कार्य करना है तो बीच में किसी प्रकार की कठिनाई न आकर मंजिल ही प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ने के लिए दूर तक जाने के लिए प्रयास करती है परन्तु पिछड़े क्षेत्रो मे आगे जाने के कोई संशाधन नही हैं, ऐसे छात्राओं को आगे बढ़ाने व सहायता देने के लिए ग्रीन आर्मी फाउंडेशन व होप संस्था बालिकाओं को साइकिल मुहैया कराने के लिए कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां भी होप फाउंडेशन के द्वारा ऐसे पढ़ने वाले छात्रो को साइकिल प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें स्कूल पढ़ने जाए, अगले वर्ष आपका सर्टिफिकेट देखते हुए यह देखा जाएगा कि आपने सही उपयोग करते हुए शिक्षा प्रदान की है अथवा नही इसी आधार पर आगे और बालिकाओं को साइकिले/अन्य सहायताए प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छे रिपोर्ट कार्ड के आधार पर यह देखा जाएगा कि संस्था के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संस्था से जुड़ी महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि गांव-गांव में ऐसे बेटियों को ढूंढ निकाले जो दूर पढ़ने जा सकती है ताकि उन्हें आगे भी साइकिल प्रदान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आपकी सफलता के बाद ही अन्यत्र जगह भी यह बताया जाएगा कि मीरजापुर में एक उदाहरण है जहां पर बेटियां दूर साइकिल से जाकर अपनी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़ी महिलाएं गांव में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करे जो महिलाएं ग्रीन आर्मी संस्था में ईमानदारी व मेहनत के साथ कार्य करना चाहती है तो उन्हें इस संस्था से जोड़ने का भी कार्य किया जाए। महामहिम राज्यपाल द्वारा आज कार्यक्रम के दौरान ग्रीन आर्मी संस्था में जुड़ने व जोड़ने वाली महिलाओं के अपनी तरफ से एक हजार ग्रीन साड़ी भी प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि लोगो में शराब व अन्य मादक पदार्थ को छोड़वाने के लिए भी उन्हें समझाने हेतु जन जागरूकता के लिए अभियान चलाएं ताकि आगे से वे भी नशा को छोड़कर अपने घर को सही ढंग से चला सकें। उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़ी महिलाएं पूरे विश्वास व निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह प्रण ले कि संस्था में हम पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए विश्वसनीयता बनाए रखेंगे ताकि आगे आने वाले समय में पूरा मीरजापुर टी0वी0 मुक्त व नशामुक्ति का एक उदाहरण बन सकें। उन्होंने क्षय रोगियों को भी पहचान कर उन्हें नजदीकी अस्पतालों में जांच व उपचार कराने हेतु नामांकन कराएं। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि सभी महिलाएं यह भी संकल्प ले कि वे अपने बच्चों का स्कूलों में नामाकंन अवश्य करायेंगे ताकि व शिक्षित होकर अपने मुकाम को तय कर सकें।

 आगंनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों की चर्चा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो में गरीब परिवार से बच्चें आते हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों उन्हें बैठने उठने, बोलने के साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान देते हुए उन्हें जागरूक करे। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रो के लिए एक किट दिखाते हुए कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी इन किटो को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रो में उपलब्ध कराएं महामहिम राज्यपाल महोदय ने किट के सामान को दिखाते हुए बताया कि इसमें शीसा, कंघी, छोटा टावल, सुई, धागा व बटन उपलब्ध है सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां यह सुनिश्चित करे कि केन्द्र में आने पर बच्चों को सीसा के सामने खड़ा करते हुए उन्हें कंघी करना भी सिखाए यदि बच्चों के शर्ट का बटन आदि टूटा हो तो सुई धागा से उसे सही करे तथा बच्चों को छोटा टावल उपलब्ध कराई जाए व उन्हें बचपन से ही साफ सफाई व सही ढंग से रहने के लिए सिखाया जाए यदि बच्चा अपने आप सही ढंग से स्कूल से घर जाता है तो उसके मां व अभिभावक भी अगले दिन उसे साफ सुथरा बनाकर भेंजेगे इससे बचपन से ही बच्चों में सफाई व स्वयं का साफ सुथरा ढंग से रहने की आदत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय उन्होंने स्कूलों में ‘‘स्टूडेंट प्रोजेक्ट कैडेट’’ (एस0पी0सी0) का प्रारम्भ कराकर बच्चों में पुलिस के साथ प्रशिक्षण दिया जाता था जिसमें स्कूलों से 25 छात्र व 25 छात्राएं का ग्रुप बनाकर पुलिस की तरह प्रशिक्षण दिया जाता था गुजरात के पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा स्कूलों में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जिसमें परिणाम आया कि इन बच्चों के द्वारा अपने घरो व अपने आस पास के लोगो में नशा से मुक्ति कराया। इसके अतिरिक्त मा0 प्रधानमंत्री जी सफाई व समय का महत्व का जो सपना था उसे स्कूलों में ही बचपन से सिखाने का कार्य किया गया इससे यह 50 बच्चें स्कूल के सभी छात्रो को नियमित रूप से समय से आने का पाठ सिखाया। इन एस0पी0सी0 के बच्चों को तैयार होने के बाद गुजरात के 26 जनवरी के परेड में भी शामिल किया गया जो आर्मी के लोगो के द्वारा सराहना की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि वह भी बेसिक व जूनियर के बच्चों में सम्बन्धित अध्यापको से समन्वय स्थापित कर यह कार्य ताकि बच्चों में सफाई व समय के महत्व के बारे में जानकारी आ सकें। उन्होंने स्कूल के छात्रो को ऐतिहासिक व पुरातत्व जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर भ्रमण के लिए भी ले जाने आह्वान किया ताकि बच्चों में भारत वर्ष समृद्ध एवं पुरातन ऐतिहासिक/धरोहरो एवं भारतीय संस्कृति समझ विकसित करके देश के प्रति गौरव भी भावना व देश प्रेम जागृत हो सकें।

 महामहिम राज्यपाल महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगामी-2047 तक भारत देश को विकसित भारत बनाने का सपना तभी साकार होगा जब पूरे देश में शत प्रतिशत लोग शिक्षित होंगे उन्हें रोजगार सृजित होगा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो के सभी घरो में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, सभी आवास, गैस, किसानों को उनके उत्पादकता का सही मूल्य तथा उन्हें आसानी से खाद, बीज व उरवरक व कृषि यंत्र आदि मुहैया हो सकें तभी विकसित भारत का सपना पूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग केवल भारतवासी है इसे संकल्प लेते हुए जाति पाति ऊपर उठकर भारत कि विकास की दिशा में कार्य करे तभी इस सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से भारत को विश्व के शिखर पर विकसित भारत के रूप में पहचान दिलाई जा सकती हैं। पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता में नदियों के संरक्षण पर बल देते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि नदियों में बहता पानी किसी का एक नही बल्कि प्रत्येक नागरिक का है इसके संरक्षण व स्वच्छता पर सभी लोग आगे आकर प्रयास करे वृक्षो के कटान को रोके अधिक से अधिक वृक्ष लगाए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकें। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा टी0वी0 मरीजों के हित आदि कार्यो पर लोगो को जागरूक करते हुए अपना सराहनीय योगदान दे ताकि उनके लिए पे्ररणादायक व अनुकरणीय हो सकें यह योगदान देश को मजबूती देने में अपना विशेष महत्व रखेंगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग संगठित होकर अपना कर्तव्य निभाएं साथ ही जनपद को टी0वी0 व नशामुक्ति श्रेणी में लाने हेतु सम्बन्धित एवं जन मानस का सहयोग करें। 

 इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा ग्रीन आर्मी महिलाओं के लिए एक हजार साड़ी व स्कूल जाने वाली छात्राओं को 20 साइकिल का वितरण के साथ ही मझवां विकास खण्ड के ग्राम जमुआ नरायनपुर के निवासी शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल धर्मपत्नी व बच्चें को प्रमाण पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित करते हुए सांत्वना व्यक्त की गई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा अन्न प्रशासन वितरण व गोद भराई वितरण सम्पन्न कराया गया। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा स्पांशरसिप योजना अन्तर्गत आयंशा माता आयशा पटेल तथा राष्ट्रीय आजिविका मिशन एन0आर0एल0एम0 के लक्ष्मी आजिविका एस0एच0जी0, जय मां दुर्गा एस0एच0जी0, सरस्वती आजिविका एस0एच0जी0, आर0एफ0सी0आई0एफ0 व सी0सी0एल0 के अन्तर्गत चेक वितरण, बैंक सखी श्यामलावती व विद्युत सखी को थर्मल प्रिन्टर वितरण किया गया। एक उत्पाद योजना वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत दो लाभार्थियों, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार के योजना के दो लाभार्थी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के दो लाभार्थियों को सिलाई मशीन, किट, विश्वकर्मा किट का वितरण किया गया। रमेश पुत्र बाबूलाल को प्रधानमंत्री आवास व धर्मी पत्नी रामलाल को मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की चाभी प्रदान की गई। उद्यान विभाग बागवानी एवं कृषि विभाग के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला पंचायती राज विभाग द्वारा विध्य प्रतिष्ठान के केयर टेकर मुन्नी देवी व राजकुमारी देवी को चाभी वितरण तथा सफाई कमी राजेन्द्र प्रसाद व छोटे लाल को जाकेट वितरण किया गया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा के लाभार्थी श्रीमती विद्यावती देवी को 18 लाख का डेमो चेक तथा ग्रीन आर्मी के सदस्य सपना सिंह पत्नी संतोष को साइकिल वितरण, ग्रीम आर्मी संस्था के महिला सदस्यों को साइकिल, साड़ी व कम्बल प्रदान किया गया। इसी प्रकार क्षय रोग विभाग द्वारा साधना पत्नी बुद्धू को टी0वी0 किट का वितरण किया गया।

 इस अवर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने महामहिम राज्यपाल को ओ0डी0ओ0पी0 के पीतल से बने उत्पाद का स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए महामहिम का स्वागत व अभिनंदन किया। मा0 कैबिनेट मंत्री ने महामहिम राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि आज जहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह जनपद का वह अछूता भाग था जहां आज से कुछ वर्ष पहले यहां के पहले काफी सोच विचार करते थे, लेकिन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम लोगो ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में अनेक परिवतर्न किए हैं। उस परिवर्तन में ग्रामीण आवास, शौचालय, विद्युतीकरण, उज्जवला योजना, हर घर नल योजना सहित अनेक योजनाओं को लोगो को लाभान्वित करते हुए क्षेत्र में विकास की दिशा में काफी परिर्वतन लाया गया। आज ग्रीन आर्मी व होप फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम आपका आगमन इस जनपद के इस क्षेत्र में हुआ है इसके लिए संस्था सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूूं। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के द्वारा इन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में एक नया कार्य प्रारम्भ किया किया गया तथा जिस प्रकार से इस क्षेत्र को नशामुक्त बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा रहा है उस कार्य में पूरा प्रशासन आपके साथ सहयोग के लिए अग्रसर रहेगा। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदया के द्वारा प्रदेश में आगंनबाड़ी के क्षेत्र में तथा अन्य यामाजिक क्षेत्रो में काफी सराहनीय कार्य बदलाव के क्षेत्र में व आंगनबाड़ी केन्द्रो की सूरत व कीरत को बदलने के क्षेत्र में किया गया है जो प्रदेश में एक नए इतिहास की तरफ एक सराहनीय कदम हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बच्चों के स्वच्छता व शिक्षा के लिए किट भी प्रदान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जो दिशा आपके द्वारा दिखाया गया है उस दिशा में हम सभी भी आगे चलने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, केशव जालान व ग्रीम आर्मी व होप फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा महामहित राज्यपाल को पूष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, उप निदेशक उद्यान मेवा राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी वार्णी वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त मनरेगा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकरी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page