प्रयागराज के यमुनापार मे नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुआट्स विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में एक बार फिर हंगामा –

प्रयागराज:– शुआट्स विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित डॉ रमाकान्त दुबे को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त होने पर जिलाधिकारी से शिकायत
शुआट्स विश्वविद्यालय के सैकड़ो टीचर व स्टाफ ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र,पत्र के माध्यम से टीचर व अन्य लोगों ने बताया कि शुआट्स प्रशासन द्वारा लगातार विधि विरूद्ध कार्य किया जा रहा है।
रमाकान्त दुबे जिन पर कई आपराधिक केस दर्ज है ऐसे अपराधिक मुकदमे के आरोपी को विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रशासनिक निदेशक का पद दे दिया
रमाकान्त दुबे को हाल ही में एफ०आई०आर० संख्या 305/23 के तहत अभियुक्त बनाया गया है तथा इसके अलावा कई अन्य मामलों में वांछित चल रहे है।
राज्य सरकार द्वारा इन मामलों की पैरवी भी करी जा रही हैं।
रमाकान्त दुबे आपराधिक प्रवृति का एवं कुलपति आर०बी०लाल एवं भाइयों का खास है
जिसके पद ग्रहण करने के पश्चात शिक्षकों,कर्मचारियों एवं छात्रो में भय का माहौल है।
रमाकांत दुबे बड़ी-बड़ी गाड़ियों में कई प्राइवेट गनर लेकर चलता है और डा० आर० बी० लाल के नाम पर लोगों को धमकाता है।
शुआट्स विश्वविद्यालय में कई शैक्षिक,वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओ की जांच पहले ही यू०जी०सी०,ए०आई०सी०टी०ई०, आई०सी०ए०आर० एवं हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा चलने के बावजूद डा० आर०बी०लाल द्वारा जेल से विधि विरूद्व निर्णय अभी भी लिए जा रहें है।
17.02.2024 को डा0 विश्वरूप मेहरा (कार्यवाहक कुलपति),रमाकान्त दुबे एवं अन्य के साथ यह जेल में निरूद्ध डा० आर०बी०लाल से मिलने गए थे।
विश्वविद्यालय के शिक्षकों व अन्य स्टाफ के लोगों ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि कई प्रशासनिक अनुभव वाले व्यक्ति है जिनकी छवि साफ है और जिनकी वरिष्ठता रमाकान्त दुबे से ज्यादा है किन्तु फिर भी बिना किसी प्रोटोकाल का अनुसरण किए हुए इनको निदेशक प्रशासन बना दिया गया है
क्योंकि यह डा० आर०बी०लाल के करीबी है,हर अपराध में उनके साथ रहते हैं। रमाकान्त दुबे को नियुक्त करने के लिए कोई ऑनलाइन मीटिंग भी नही हुयी है,ना ही कोई अधिसूचना जारी हुई।
हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र में लोगों ने रमाकांत दुबे को प्रशासनिक अधिकारी पद से हटाने के लिए विश्वविद्यालय के टीचर और अन्य स्टाफ ने जिलाधिकारी प्रयागराज से गुहार लगाई है