प्रभारी सचिव की लोक अदालत को लेकर बैठक
बांदा। राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए प्रभारी सचिव, अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पल्लवी प्रकाश ने विश्राम कक्ष मे बैठक की। उन्होने आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र को निर्देश दिए कि लोक अदालत मे चिन्हित वादों के सापेक्ष जारी किए गये संम्मन, नोटिसों की शत् प्रतिशत तामील कराएं जिससे अधिक से अधिक वादकारी उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण करा सकें। जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व नोडल अधिकारी राजेश कुमार एवं सभी तहसीलदारों को राजस्व से संबंधित वादों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक मे प्रभारी सचिव अपर जिला जज पल्लवी प्रकाश, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार नरैनी, लखनलाल सिंह राजपूत, तहसीलदार बबेरू संतोष कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार सदर धनंजय कुमार एवं नायब तहसीलदार अतर्रा राजीव यादव मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत मे बैंक वसूली, किरायेदारी, मोबाइल फोन व केबल संबंधी मामले, आयकर बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, परिवार वाद, मोटर दुर्घटना, चेक बाउंस के मामले, जन उपयोगी सेवाएं, वाणिज्य, कर संबंधी मामले, राजस्व चकबंदी, श्रम, चालानी, वाद व समनीय प्रकृति के छोटे आपराधिक वाद आदि मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के तहत किया जाएगा। इसके अलावा यातायात संबंधी ई-चालान का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश बब्बू सारंग करेंगे। प्रभारी सचिव ने वादकारी, विधि व्यवसायियों व अन्य संबंधित लोगों से अपील की है कि अपने वादों का निस्तारण कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे लोग आकर अवसर का लाभ उठाएं।