प्रधानमंत्री की अपील कों नहीं मानते नगर निगम के अधिकारी,ज़ोन 6 में स्वच्छता दिवस पर उड़ाया गया स्वछता का मज़ाक –

लखनऊ :– लखनऊ निगम मुख्यालय में भी महापौर व नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों व सभी पार्षदों सहित स्वच्छता संकल्प पढ़कर लिया था संकल्प
देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, नगर आयुक्त, महापौर स्वच्छता दिवस पर अभियान चला कर देश को दे रहें थे स्वच्छता का संदेश
दूसरी ओर लखनऊ नगर निगम जोन 6 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को किया जा रहा था दरकिनार
यहां दौलतगंज वार्ड में स्वच्छता दिवस पर भी देखने कों मिली गंदगी की भरमार
जगह-जगह कूड़े के ढेर, नालियां सिल्ट से फटी हुई, नालियों में कूड़ा पटा होने से बाधित थी पानी की निकासी
स्थानीय लोगों का कहना ऐसे स्वच्छता दिवस से क्या फायदा
संबंधित अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के नाम पर की जाती है सिर्फ खानापूर्ति
स्थानीय सफाई निरीक्षक व जेड एस ओ द्वारा नगर निगम मुख्यालय को भेजी सफाई की फर्जी दैनिक प्रगति रिपोर्ट
ज़ोन 6 के ZSO फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव में भी लगाते हैं फर्जी रिपोर्ट,आखिर क्यों नहीं होती ?