प्रत्येक विकास खण्ड में रोजगार मेलों का आयोजन

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने दार्शनिक समाचार को बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में रोजगार मेलों का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवा योजन के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद के आठ विकास खण्डों में प्रस्तावित तिथियों में किया जायेगा, जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। दिनांक 03 जनवरी को बिसण्डा विकास खण्ड परिसर, 06 जनवरी को बबेरू विकास खण्ड परिसर, 09 जनवरी को कमासिन विकास खण्ड परिसर, 12 जनवरी, को नरैनी विकास खण्ड परिसर, 18 जनवरी को जसपुरा विकास खण्ड परिसर, 22 जनवरी को महुआ विकास खण्ड परिसर, 27 जनवरी को तिन्दवरी विकास खण्ड परिसर तथा 29 जनवरी, को ब्लाक बडोखर खुर्द अन्तर्गत राजकीय आई०टी०आई० परिसर बांदा में मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेलों को समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक है।
उक्त मेलों में जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रमों का संचालन रोजगार मेला दिवस में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मिलित कराना। पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित मेलों में उक्तानुसार निर्धारित दिवस के दिन एवं तिथि को शान्ति एवं सुरक्षा हेतु महिला पुरूष पुलिस बल की व्यवस्था तथा मेला दिवस के दिन आयोजन स्थल पर अग्निशमन की व्यवस्था करायी जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयोजन स्थल पर इन्ट्रीग्रेटेड कोविड हेल्थ डेस्क के साथ मेडिकल टीम की तथा एम्बुलेन्स की व्यवस्था। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा पानी पीने हेतु टैंकर तथा मोबाइल ट्वायलेट व्यवस्था एवं पंचायतीराज विभाग अधिकारी द्वारा समस्त विकास खण्डों में रोजगार मेला दिवस के दिन आयोजन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था, जिला सूचना अधिकारी द्वारा एमआईएस मैनेजर द्वारा मा० जनप्रतिनिधियों के आगमन पर स्वागत तथा मंच एवं फोटोग्राफी वीडियोग्राफी तथा जलपान व्यवस्था एवं टेन्ट व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी सौपी गयी। समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिये गये कि कम से कम पाँच-पाँच प्रतिष्ठित नियोक्ताओं को शामिल कराते हुए अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को मेले में सम्मिलित कराना तथा सम्मिलित अभ्यर्थियों का पंजीयन एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करना।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिये हैं कि रोजगार मेले से सम्बन्धित समस्त तैयारियों को समय से सुनिश्चित करते हुए निर्धारित तिथि में कार्यकम सम्पन्न करायें तथा उक्त रोजगार मेले को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करें