उत्तर प्रदेश
Trending
प्रख्यात क्रांतिकारी ओमप्रकाश पाण्डेय ने लिखा गृहमंत्री अमित शाह को पत्र; पूर्वांचल गांधी ” डॉ० संपूर्णानंद मल्ल” द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन का किया समर्थन –

अपने युग के महान दार्शनिक, समाजवादी, शिक्षक , प्रवक्ता , छात्रनेता , विश्व इतिहास में इंदिरा गांधी की तानाशाहियत की खिलाफ प्रखर आवाज उठाने वाले और इंदिरा गांधी को कुशीनगर की धरती पर काला झंडा दिखाने वाले प्रख्यात क्रांतिकारी ओमप्रकाश पाण्डेय ने लिखा मा० गृहमंत्री अमित शाह को पत्र
पूर्वांचल गांधी ” डॉ० संपूर्णानंद मल्ल” द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन का किया समर्थन –
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा ” महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार , अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाकर, यदि सरकार से जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास कोई सत्यमार्गी , सत्यपथी , सत्याग्रही करता है तो वो सरकार का शत्रु नहीं यथार्थ शुभचिंतक है “