
लखनऊ:- लखनऊ विश्वविद्यालय के तमाम छात्रावास के छात्रों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में यह रास्ता बहुत मदद करता था परन्तु अब इस द्वार को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।
कौटिल्य भवन का निर्माण तो कर दिया गया और उसके स्वागत के लिए माननीय राज्यपाल महोदया जी भी उपस्थित रहीं परंतु राजपाल महोदया को इस बात का तनिक भी ज्ञान नहीं है कि जिस द्वार को वह हमेशा के लिए बंद कर रही हैं उससे तमाम छात्रावास के छात्र गुजरते रहते हैं।
मैं शुभम खरवार प्रशासन से यह मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इस द्वार को खोला जाए अन्यथा NSUI संगठन द्वारा ही इस द्वार को खोलने का प्रयास किया जाएगा।