पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च

बलिया पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा छितिज त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत में एरिया डोमिनेशन फ्लैग मार्च किया गया । जनपदवासियों को भरोसा दिलाया गया कि आगामी त्यौहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी ।