पूर्व विधायक पुत्र सहित चार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज

बांदा। अदालत के आदेश पर भाजपा के पूर्व विधायक पुत्र सहित चार लोगों के विरूद्ध घर मे घुसकर मारपीट, लूटपाट की कोतवाली नगर मे रिपोर्ट दर्ज की गयी है। शहर के धीरज नगर निवासी मुकेश विश्वकर्मा पुत्र रामनरेश विश्वकर्मा ने न्यायालय में वाद दायर कर कहा कि स्वदेश गौरव शिवहरे उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार शिवहरे निवासी आवास विकास, देवेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र सुखराम वर्मा निवासी शांतिनगर, अंकित कुशवाहा पुत्र मुन्ना प्रसाद निवासी गायत्री नगर, अनामिका निवासिनी चमरौड़ी आवास लिवा ले गए और बड़ा ठेका दिलाने की बात कही। उसने काम मिलने के लालच में जालसाज लोगों का भरोसा कर लिया। इन लोगों ने कहा कि हमें जमीन खरीदना है तुम उसके गवाह बन जाओ इस पर उसने हां कर दिया। इन लोगों ने गरीब किसान के साथ फर्जीबाड़ा कर बिना पैसा दिए बैनामा करवा लिया। इस वजह से उनसे किनारा कर लिया लेकिन यह लोग नहीं माने और उसकी दुकान में बीते 18 नवंबर को लगभग शाम 7 बजे असलहों से लैस होकर घुस आए और उसे बंधक बनाकर मारा पीटा तथा दराज में रखे स्वहस्ताक्षरित किया हुआ चेक तमंचे के बल पर छीन लिया और उसे घसीटकर अपनी गाड़ी में डालकर अपने आवास ले गए। वहां भी उसके साथ मारपीट कर धमकी दी, कि यदि तुमने हमारा राज किसी को बताया तो जान से मार देंगें। इसके बाद जेब में पड़े तीन हजार रुपये लूट लिए। मुकामी पुलिस मे शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूर होकर अदालत की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर चारों के विरूद्ध आइपीसी की धारा 365, 347, 389, 394, 323, 504, 506 के तहत नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।