वाराणसी

पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की तैयारी तेज – 

 

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:-    दालमंडी सड़क के चौड़ीकरण को लेकर नापजोख के साथ सर्वे का काम खत्म हो गया है. पीडब्ल्यूडी के सर्वे में 146 मकानों को चिह्नित किया गया है. जिस पर बहुत जल्द ही बुलडोजर चलेगा . चौड़ीकरण की जद में छह मस्जिदें भी आएंगी . इसकी सूची बनाकर पीडब्ल्यूडी ने शासन – प्रशासन को भेज दिया है . आने वाले दिनों में इस सड़क को 56 फीट चौड़ा किया जाएगा . इस पर 220 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे . सड़क चौड़ीकरण के बाद श्री काशी विश्वनाथ जाने का रास्ता सुगम होगा . साथ ही रोजगार के अवसर खुलेंगे . होटल , मॉल , व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आदि खोले जाएंगे . उधर , प्रदेश सरकार ने लखनऊ और वाराणसी में सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए 100 से अधिक सड़कें बनाने की योजना तैयार की है . यह निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत किया जाएगा . पुलिस कर रही मूवमेंट। 

220 करोड़ से बनेगी 650 मीटर लंबी सड़क नई सड़क से चौक थाने तक गई दालमंडी की कुल लंबाई 650 मीटर है। इस सड़क को 17 मीटर चौड़ा करने का मसौदा पास हो चुका है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन 220 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ और 2 करोड़ रुपए रिलीज भी कर दिए गए।

सीएम योगी के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सक्रिय हो गए, लेकिन यहां कारोबार करने वाले व्यापार को लेकर चिंतित हैं. पिछले दिनों नापजोख के अलावा नगर निगम की टीम ने तिरपाल हटवाने का काम शुरू किया गया था. चौड़ीकरण को लेकर बहुत पहले ही दालमंडी की नापी हो चुकी है. बाकी का काम तेज गति से चल रहा है. पुलिस का चक्रमण यहां लगातार जारी है. मुसाफिरखाना के पास पुलिस की एक मोबाइल वैन अक्सर खड़ी रहती है. इस सड़क को चौड़ी करने से विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी. यहां मुस्लिम आबादी अधिक है. शहर में बढ़ते जाम को देखते हुए दालमंडी की सड़क को चौड़ा किया जाएगा.

मार्केट में 50 से अधिक बेसमेंट –

सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होते ही कारोबारियों में हड़कम्प मचा है. वे कारोबार को लेकर चिंतित हैं. अचानक से बाजार से हटने के कारण उन्हें व्यापार के लिए दूसरा विकल्प तलाशना होगा. 2018 में दालमंडी में काफी बड़ा सुरंग मिला था. जानकारों का कहना है कि दालमंडी क्षेत्र में एक ही नहीं, बल्कि 50 से बेसमेंट हैं, जिसे सुरंग भी कहा जा सकता है. अगर वीडिए की टीम पूरे मार्केट की जांच करेगी तो इसकी सच्चाई सामने आ सकती है. हालांकि आने वाले दिनों में यहां के व्यापारी अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे. इसके लिए पत्रक तैयार कराया जा रहा है.

बनारस का सुपर मार्केट है दालमंडी –

बनारस का सुपर मार्केट दालमंडी को कहा जाता है. यहां हर प्रकार की दुकानें हैं. कपड़े, ज्वेलरी, खानपान, पूजा पाठ, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों की लाइनें लगी हैं. यहां पूरे पूर्वांचल से लोग कारोबार के सिलसिले में आते हैं. दिन में यहां पैदल चलना मुश्किल होता है, लेकिन रात में चार पहिया गाड़ी से लोग नई सड़क से चौक पांच मिनट में पहुंच जाते हैं.

वाराणसी में 77 सड़कों का निर्माण होगा –

वाराणसी में कुल 77 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इन कार्यों के लिए नियमानुसार मंजूरी और प्रक्रिया का पालन अनिवार्य रहेगा. इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नालियों के निर्माण पर खास फोकस रहेगा. साथ ही आधुनिक निर्माण तकनीक के साथ सड़कें और जलनिकासी प्रणाली बनाई जाएंगी. इसके लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की व्यवस्था की जा रही है. ये सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे. विकास खंड पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ, सरसौली वार्ड समेत विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.
के के सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के अनुसार नई सड़क से चौक तक सड़क चौड़ीकरण की योजना है. सर्वे का काम पूरा हो गया है. इसमें 146 मकान चिन्हित हुए हैं. इन्हें गिराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page