पूरी दुनिया ही ग्रेगोरियन कैलेंडर को मानती है –

दिल्ली:– दुनिया के तमाम देश नए साल का स्वागत कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया ही ग्रेगोरियन कैलेंडर को मानती है जिसके मुताबिक 31 दिसंबर के बाद 2024 नए साल के रूप में आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तमाम तरह के व्यापार आदि इसी कैलेंडर के अनुसार ही होती है.यहां तक कि भारत में भी हिंदू कैलेंडर का लंबा इतिहास होने पर भी ग्रेगोरियन कैलेंडर ही चलता है. पर दुनिया का एक देश ऐसा भी है जो इस ग्रेगोरियन कैलेंडर को नहीं बल्कि हिंदू कैलेंडर को मानता है.
हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत कैलेंडर का ही प्रचलित नाम है जो भारत में लंबे समय तक चलता रहा. आजादी के बाद देश को जब कैलेंडर अपनाने का फैसला करना था तब प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ग्रेगोरियन के साथ ही विक्रम संवत को भी अपनाया था. फिर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के बाकी देशों से तालमेल बना रहे इसलिए ग्रेगोरियन कैलेंडर को छोड़ा नहीं गया था.