पुुलिस ने पकड़ी 10 मोटरसाइकिल, दो गिरफ्तार

बांदा। कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से अनेक स्थानों से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन मे अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान मे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान पुराना बाईपास सुकुल कुआं के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे पुलिस टीम ने संदिग्ध जानकर मोटरसाइकिल सवारों को फौरन पकड़ लिया और उनसे मोटरसाइकिल के वैध कागजात मांगे लेकिन वह कागजात नही दिखा सके। कड़ाई से पूंछताछ करने पर बताया कि दोनो ने यह मोटरसाइकिल बीते 29 मार्च को कचेहरी से चोरी किया था। इस मामले पर कोतवाली नगर मे रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। पूंछताछ मे बताया कि वह कचेहरी जिला अस्पताल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से कई और मोटरसाइकिल चोरी की हैं और उन्हे बाईपास केन नदी पुलिया के नीचे झाड़ियों मे छिपा रखा है। पुलिस ने बताए गये स्थान से 9 मोटरसाइकिलें बरामद की। यह अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी थी। चोरी के बाद आरोपी इनकी नंबर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर बंेच देते थे। गिरफ्तार चोरों मे अल्लन खान पुत्र कल्लन खान, सलीम खान उर्फ टेंशन पुत्र मुन्नू खान निवासी घुसियारी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार दुबे, एसओजी प्रभारी अनिल साहू, उप निरीक्षक परवेज अहमद, आशुतोष त्रिपाठी, राजेश मौर्य, हेड कां0 विश्ववीर यादव, अश्वनी, महिला कां0 प्रतिष्ठा यादव, पूर्णिमा सेंगर, गौकरण सिंह, सूर्यांशु, अमित त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, कमल सिंह आदि रहे।