बांदा

पुलिस मुठभेड़ में लूट का खुलासा

कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व लूट के नगद रुपए बरामद 

 

बांदा थाना मटौंध क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाला अन्तर्राज्यीय अभियुक्त ब्रजेन्द्र उर्फ भाऊ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जोगिनी मन्दिर के पास खाईपार के रहने वाले गोबिन्द कुमार पुत्र बाला प्रसाद के साथ 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नकद रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना मटौंध पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर के थाना मटौंध पुलिस व एसओजी टीम गौरिहार रोड पर चमरहा गांव मोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहा लिए चंद्रिका देवी मंदिर हरदौनी बसहरी रोड पर खड़ा है और किसी घटना करने की फिराक में है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौंके पर पहुंचकर व्यक्ति को आत्मसमर्पण हेतु कहे जाने पर स्वयं को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है । अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व लूट के 1720 नगद रुपए बरामद हुए है ।

गिरफ्तार अभियुक्त ब्रजेन्द्र उर्फ भाऊ पुत्र राम सेवक निवासी मुडेहरा थाना प्रकाश बम्हौरी जनपद छत्तरपुर म0प्र0 का हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page