पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली
अभियुक्त पर लूट, हत्या, चोरी, गुण्डा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित डेढ़ दर्जन के अधिक मामले चित्रकूट, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में है दर्ज
बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में कस्बा अतर्रा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि कस्बा अतर्रा के रहने वाले मार्तण्ड सिंह पुत्र रैपाल सिंह के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से कस्बा अतर्रा में बैंकों के आसपास घूम रहा है इस सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर रोका गया तो स्वयं को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में रामबाबू पुत्र परशा निवासी शिवनगर मानिकपुर जनपद चित्रकूट के पैर में गोली लगी और वह घायल हो । अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त के कब्जे से लूट के 41 हजार 500 रुपये, अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।