उत्तर प्रदेश
Trending

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार, 6 गोवंशों की तस्करी विफल –

रिपोर्ट:अंशुमान पाण्डेय “बागी”

 

कुशीनगर:- जनपद कुशीनगर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कसया क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक पशु तस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मौके से वध के उद्देश्य से ले जाए जा रहे 6 गोवंश, एक अवैध तमंचा, जिंदा-खोखा कारतूस, पिकअप वाहन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह के नेतृत्व में संचालित की गई।

सूचना मिलने पर कसया, रामकोला और खड्डा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एयरपोर्ट रोड कब्रिस्तान के पास संदिग्ध पिकअप वाहन की घेराबंदी की गई। वाहन रोकने के प्रयास पर तस्कर द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में तस्कर घायल हुआ, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:-

मकसूद पुत्र सुभान, निवासी पुरखास थाना गोपालपुर, जनपद गोपालगंज (बिहार)

बरामद सामग्री: –

6 राशि गोवंश

एक बिना नंबर प्लेट पिकअप वाहन

1 तमंचा (.315 बोर), 1 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस

1 लकड़ी का ठीहा

1 बांका

₹400 नगद

घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

अभियुक्त का कबूलनामा: –

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह विभिन्न जनपदों से गोवंशों को क्रूरता से भरकर बिहार ले जाकर वध करता था और अवैध मुनाफा अर्जित करता था।

 

पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:

 अमित शर्मा प्रभारी निरीक्षक, थाना कसया

राजप्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना रामकोला

 गिरिजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक, थाना खड्डा

 विवेक कुमार पांडे चौकी प्रभारी हाईवे, थाना कसया

 गौरव शुक्ला चौकी प्रभारी कुशीनगर

 मनोज द्विवेदी चौकी प्रभारी खोटही

बबलू सोनकर चौकी प्रभारी शिवपुर,गौरव श्रीवास्तव – चौकी प्रभारी कस्बा कसया

पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ मामलें में क्षेत्राधिकारी मामलें मे कसया कुन्दन सिंह की बाईट –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page