पुलिस परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

बांदा। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा दो पालियों मे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। परीक्षार्थी निर्धारित समय के पूर्व पहुंचकर सेंटर के बाहर जमा हो गए। जनपद में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और 5016 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के लिए, प्रत्येक कमरे में 24 परीक्षार्थी ही बैठे। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा केंद्र ले जाने की अनुमति नही थी। परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। नकल विहीन परीक्षा के लिए तीन उड़नदस्तो की टीम गठित की गई थी, मुन्ना भाइयो को पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पुलिस और एलआईयू मुस्तैद रही। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। उन्होने शहर के आर्यकन्या इण्टर कॉलेज का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम से संचालित हो रही परीक्षा का सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। 20 कक्षों में परीक्षा करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर कडी निगरानी रखने तथा उनके बायोमैट्रिक उपस्थिति की जानकारी लेते हुए सतर्कता रखने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज केनपथ क्योटरा का निरीक्षण करने के पश्चात, आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज पहुंचकर जायजा लिया। निरीक्षण करते हुए संचालित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केन्द्र में सम्पन्न हो रही परीक्षा प्रक्रिया को देखा। प्रवेश के दौरान चेकिंग में पायी गयी सामग्री को जमा किये जाने की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेट विजय शंकर तिवारी, सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।