पुलिस ने 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे

बांदा। शहर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा है। कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी सौरभ सिंह, नवनीत कुमार, शंभू दयाल व रूपा गुप्ता ने मोबाइल गुम हो जाने व काफी खोज करने के बाद भी न मिलने के बारे मे प्रार्थना पत्र दिया था। इसी के चलते प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे उप निरीक्षक बृजेश चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, कुलदीप तिवारी चौकी प्रभारी मर्दननाका, आरक्षी कमलेश कुमार व जितेन्द्र यादव की टीम ने मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे हैं। इसी प्रकार मर्का पुलिस ने भी एक मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामी को दिया है। थाना बदौसा पुलिस ने भी अतर्रा क्षेत्र निवासी आशुतोष गुप्ता ने चित्रकूट से अतर्रा आते समय बस मे गिर जाने के बारे मे शिकायत दर्ज करायी थी। थाना बदौसा अनिल कुमार साहू, उप निरीक्षक गुलाबचंद्र यादव एवं आरक्षी संजय वर्मा की टीम ने मोबाइल बरामद कर आशुतोष गुप्ता को सौंप दिया है। बताते चलें कि एसपी अंकुर अग्रवाल की तैनामी के बाद अब तक कई सैकड़ा लोगो के चोरी एवं गायब हुए मोबाइल फोन बरामद कराए हैं और यह फोन उनके स्वामियों को सौंपे गये हैं। इससे पूर्व इतनी बड़े तादाद मे मोबाइल फोन की बरामदगी नही देखी गयी।