पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्टरी

बांदा। अवैध शस्त्रों का निर्माण व बिक्री करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा मे निर्मिव व अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं। इस मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। कालिंजर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व मे कार्रवाई की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कालिंजर पुलिस बीती रात उत्तर प्रदेेश व मध्य प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमा मोकक्ष बैरियर मे संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बागै नदी के किनारे खेरापटि मंदिर ग्राम गोपरा के पास बीहड़ मे अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की जिसमे आरोपी देवराज पुत्र श्रीकृष्ण निवासी तिंदवारा थाना कोतवाली नगर हाल पता नवाब टैंक थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच अवैध देशी तमंचा 315 बारे, तीन देशी तमंचा 12 बोर, एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, एक अर्ध निर्मित पिस्टल 32 बोर, दो अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, सात जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बीते 2007 मे कोतवाली नगर क्षेत्र मे अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया था और वह जेल भेजा गया था। एएसपी ने बताया कि वह लोकसभा चुनाव मे गड़बड़ी फैलाने के लिए भारी मात्रा मे अवैध शस्त्रों का निर्माण कर बांदा, पन्ना व आसपास के जिलों मे तमंचों को 7 से 8 हजार रुपये मे तथा पिस्टल व रिवाल्वर 30 से 35 हजार रुपये मे बेंचता था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना अध्यक्ष कालिंजर जयचंद्र सिंह, चौकी प्रभारी गुढ़ाकला सुभाषचंद्र, उप निरीक्षक रवीन्द्र नाथ दुबे आदि रहे।