पुलिस ने किए लूट, चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ अभियान के चलते कोतवाली नगर पुलिस ने ई-रिक्शा की लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय के पास से तीन ई-रिक्शा और दो बैटरी के साथ पांच आरोपी आनंद प्रजापति पुत्र कमलेश, वीरेंद्र प्रजापति पुत्र गोपी, आशीष रैकवार पुत्र रजुवा निवासी मोहल्ला मढियानाका फूटा कुआं शहर कोतवाली नगर, कमलेश प्रजापति पुत्र राजकुमार निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात हालपता धीरज नगर थाना कोतवाली नगर, रवि प्रजापति पुत्र राजू निवासी धीरज नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कड़ाई से पूंछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 11 फरवरी को एक ई-रिक्शा चालक से बड़ोखर खुर्द बाईपास चलने के लिए कहा। जब ई-रिक्शा बाईपास के पास पहुंचा तो आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर ई-रिक्शा लूट लिया। लूटा गया दूसरा ई-रिक्शा के बारे में पुलिस के पूंछने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शहर के मोहल्ला अलीगंज, धीरज नगर से बीती 14 फरवरी को ई-रिक्शा चोरी किए थे यह वही रिक्शा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार दुबे, उप निरीक्षक यज्ञ नारायण भार्गव, दिलीप मिश्रा, रोशनलाल सरोज, सुधीर सिंह, हेड कां0 शिवप्रकाश, जितेन्द्र कुमार व विकास रहे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।