पुलिस का सराहनीय कार्य दो भटकी बच्चियों को परिवार से मिलाया

महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की पहल ऑपरेशन मुस्कान का दिख रहा असर अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गौड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना चरखारी में बने महिला हेल्पडेस्क थाना चरखारी पुलिस टीम ने अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए रास्ता भटक गई 02 बच्चियों को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल कर अपने मानवीय कार्यों का परिचय दिया है।
थाना चरखारी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 02 बच्चियां क्रमशः कु. सखी उम्र करीब 10 वर्ष व कु. हरकुंवर उम्र करीब 16 वर्ष पुत्रीगण हरीराम सौर निवासीगण ग्राम पिपरा थाना घरगापुर जिला टीकमगढ म0प्र0 की निवासनी है जो अपने जीजा जयहिन्द निवासी ग्राम बेगाँव के घर जा रही थी जो अपना रास्ता भटक गयी थी। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना चरखारी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दोनो बच्चियों को अपनी अभिरक्षा में लिया व थाना कार्यालय लाया गया| बच्चियों से महिला हेल्पडेस्क में नियुक्त म.का. रिचा उपाध्याय द्वारा वार्ता की गयी तो बालिकाओ द्वारा बताये गये उनके निवासित स्थान सम्बन्धित थाने में सम्पर्क कर दोनो बच्चियों के परिवारीजनों को सूचित किया गया। इस प्रकार बच्चियों के पिता हरीराम पुत्र बलुआ सौर व परिवारीजन थाना चरखारी आये। थाना चरखारी की पुलिस टीम ने आवश्यक कार्यवाही कर बच्चियों को उनके परिवारीजनों के साथ थाना हाजा से ससम्मान रुखसत किया गया। गुमशुदा दोनो बच्चियों एवं उसके परिवारीजनों ने भावुक होकर पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया इसको लेकर महोबा पुलिस की क्षेत्र में सराहना की जा रही है